यूपी के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री का निधन, लंबे समय से थे बीमार, कल होगा अंतिम संस्कार

Sandesh Wahak Digital Desk: यूपी के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री रहे डॉ. दिनेश जौहरी का शुक्रवार को निधन हो गया है. 80 वर्षीय जौहरी लंबे समय से बीमार चल रहे थे. जिसके बाद आज सुबह 08:00 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली. दिनेश जौहरी के निधन से चिकित्सा जगत में शोक की लहर दौड़ गई. उनके निधन के बाद आवास पर आने-जाने वाले लोगों का तांता लगना शुरू हो गया है. बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हो गए हैं और परिवार को सांत्वना देने पहुंच रहे हैं. वो बीजेपी की सरकार में स्वास्थ्य मंत्री रह चुके हैं.

पूर्व स्वास्थ्य मंत्री डॉ दिनेश जौहरी पिछले काफी समय से वो बीमार थे. उनके फेफड़ों और लीवर में दिक्कत हो गई थी, जिसके चलते उनका इलाज चल रहा था. पिछले साल नवंबर में परेशानी ज्यादा बढ़ने की वजह से उन्हें एयरलिफ्ट कर गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल भी ले जाया गया था. शुक्रवार की सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली. उनके निधन पर बीजेपी समेत तमाम नेताओं ने शोक व्यक्त किया है.

मिली जानकारी के मुताबिक, शनिवार की सुबह उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. दिनेश जौहरी के प्रेमनगर थाना क्षेत्र में स्थित आवास पर बीजेपी नेताओं का जमावड़ा लगना शुरू गया है. उनके अंतिम दर्शन के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं.

Dinesh Johri

बता दें कि दिनेश जौहरी बरेली शहर विधानसभा सीट से लगातार तीन बार विधायक रहे हैं. वह साल 1985 में पहली बार बीजेपी के टिकट पर विधायक चुने गए थे, जिसके बाद साल 1991 में उन्हें कल्याण सिंह की सरकार में स्वास्थ्य मंत्री बनाया गया था. उन्हें कल्याण सिंह का काफी करीबी माना जाता था. दिनेश जौहरी के बेटे राहुल जौहरी बीसीसीआई और डिस्कवरी चैनल में अहम संभाल चुके है.

 

Also Read: ‘जब यूपी में हमारी सरकार होगी तो पुलिस का…’, सपा नेता का विवादित बयान, Video वायरल

Get real time updates directly on you device, subscribe now.