IND vs ENG Day 2 Report: बशीर के आगे बेबस नज़र आए भारतीय बल्लेबाज, इंग्लैंड के नाम रहा दूसरा दिन

IND vs ENG Day 2 Report: भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे चौथे टेस्ट मैच में दूसरे दिन का खेल खत्म हो गया है. दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत का स्कोर 7 विकेट पर 218 रन है. इस तरह भारतीय टीम पहली पारी के आधार पर इंग्लैंड से 135 रन पीछे है. दिन का खेल होने खत्म होन पर ध्रुव जुरेल और कुलदीप यादव नॉटआउट लौटे. ध्रुव जुरेल 29 रन बनाकर क्रीज पर हैं. वहीं, कुलदीप यादव 17 रन बनाकर खेल रहे हैं.

बता दें कि अब तक इंग्लैंड के लिए शोएब बशीर सबसे कामयाब गेंदबाज रहे हैं. शोएब बशीर ने भारतीय टीम के 4 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. जबकि टॉम हॉर्टली को 2 कामयाबी मिली हैं. इसके अलावा जेम्स एंडरसन ने 1 विकेट अपने नाम किया.

फ्लॉप रही भारतीय बल्लेबाजी

इंग्लैंड की पहली पारी 353 रनों पर सिमट गई थी. जिसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरूआत अच्छी नहीं रही. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा महज 2 रन बनाकर चलते बने. उस समय भारत का स्कोर 4 रन था. हालांकि, इसके बाद यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल के बीच अच्छी साझेदारी हुई. दोनों बल्लेबाजों ने दूसरे विकेट के लिए 82 रन जोड़े. लेकिन फिर नियमित अंतराल पर भारतीय बल्लेबाज पवैलियन का रूख करने लगे.

बल्लेबाजों ने शोएब बशीर के आगे टेके घुटने

शुभमन गिल 38 रन बनाकर शोएब बशीर का शिकार बने. रजत पाटीदार ने एक बार निराश किया. रजत पाटीदार 17 रन बनाकर शोएब बशीर की गेंद पर पवैलियन लौटे. फिर रवीन्द्र जडेजा को बशीर ने अपना शिकार बनाया. जबकि, सरफराज खान 14 रन बनाकर टॉम हॉर्टली की गेंद पर आउट हुए.

हालांकि, विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल ने मजबूती से एक छोड़ को थामे रखा. ध्रुव जुरेल को कुलदीप यादव का अच्छा साथ मिला. ध्रुव जुरेल और कुलदीप यादव के बीच आठवें विकेट के लिए 42 रनों की अहम साझेदारी हो चुकी है. बता दें कि इससे पहले इंग्लैंड की पहली पारी 353 रनों पर सिमट गई थी. इंग्लैंड के लिए जो रूट ने शानदार शतक बनाया था. जो रूट 122 रन बनाकर नाबाद लौटे. जबकि ओली रॉबिनसन ने 58 रनों की अहम पारी खेली.

Also Read: Musheer Khan Double Century: सरफराज़ खान के भाई की विस्फोटक बल्लेबाजी, जीत के मुहाने पर खड़ी मुंबई

वहीँ, भारत के लिए रवीन्द्र जडेजा सबसे कामयाब गेंदबाज रहे. रवीन्द्र जडेजा ने 4 अंग्रेज बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. इसके अलावा आकाश दीप को 3 कामयाबी मिली. जबकि मोहम्मद सिराज ने 2 विकेट झटके. और रवि अश्विन ने 1 विकेट अपने नाम किया था.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.