IND vs ENG: मैदान में काली पट्टी बांधकर उतरी टीम इंडिया, BCCI ने जारी किया बयान

Former Test Captain Dattajirao Gaekwad Death: भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच खेला जा रहा है. ये मैच गुजरात के राजकोट में चल रहा है. फिलहाल, दोनों टीमों के बीच अच्छा कॉन्टेस्ट देखने को मिल रहा है.

बता दें कि भारत ने पहली पारी में 445 रन बनाए हैं. तो वहीं, इंग्लैंड के लिए दूसरे दिन बेन डकेट ने शतक ठोककर टीम को मज़बूत स्थिति में ला दिया है. इस बीच भारतीय टीम के खिलाड़ी तीसरे दिन मैदान पर ब्लैक आर्मबैंड पहनकर उतरे हैं. जिसको लेकर अब चर्चा शुरू हो गई है. तो आइये जानते हैं कि आखिर ऐसा क्यों हुआ.

दत्ताजीराव की याद में बांधी काली पट्टी

दरअसल, भारतीय क्रिकेट टीम ने पूर्व कप्तान दत्ताजीराव गायकवाड़ की याद में काली पट्टी पहनी है. दत्ताजीराव साल 1951 से 1962 के बीच भारत के लिए 11 टेस्ट मैच खेल चुके हैं. और उनका 13 फरवरी को लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया था.

बता दें कि 95 वर्ष की उम्र में वह भारत के सबसे उम्रदराज जीवित टेस्ट क्रिकेटर थे. दत्ताजीराव पूर्व भारतीय बल्लेबाज और कोच अंशुमन गायकवाड़ के पिता भी थे.

BCCI ने जारी किया बयान

बीसीसीआई ने तीसरे दिन का खेल शुरू होने से कुछ पहले एक बयान में कहा कि टीम इंडिया हाल ही में निधन हुए भारत के पूर्व कप्तान और भारत के सबसे उम्रदराज टेस्ट क्रिकेटर दत्ताजीराव गायकवाड़ की याद में काली पट्टी पहनकर मैदान में उतरेगी.

Also Read: Kane Williamson Records: विलियमसन ने रचा इतिहास, तेंदुलकर-पोंटिंग जैसे दिग्गजों को छोड़ा पीछे

बता दें कि दत्ताजीराव दाहिने हाथ के बल्लेबाज थे. और मध्यम गति के साथ लेग स्पिन गेंदबाजी भी कर सकते थे. दत्ताजीराव 1959 के इंग्लैंड दौरे के दौरान भारत के कप्तान थे.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.