IND vs IRE: पहले T-20 पर बारिश का खतरा, जानें मैच से जुड़े अपडेट्स

Sandesh Wahak Digital Desk: भारत और आयरलैंड के बीच आज डबलिन में पहला T-20 मैच खेला जाना है, वहीं जसप्रीत बुमराह की अगुआई में टीम इंडिया मैदान पर उतरेगी। इसके साथ ही बुमराह करीब एक साल बाद मैदान पर वापसी करेंगे, जहाँ वह चोट की वजह से लंबे समय तक मैदान से दूर रहे थे। दूसरी ओर हर किसी की नजर उनकी वापसी और उनकी फिटनेस पर होगी, साथ ही बुमराह भी वापसी का इंतजार कर रहे हैं।

ऐसे में उनके इस इंतजार को बारिश बढ़ा सकती है क्योंकि डबलिन में शाम के समय बारिश की आशंका व्यक्त की जा रही है। बता दें मैच से कुछ घंटे पहले मौसम विभाग ने डबलिन के मौसम को लेकर येलो अलर्ट जारी किया, जहाँ कई इलाकों में भारी बारिश की आशंका जताई। इसके साथ ही मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए कहा कि खराब मौसम के कारण बिजली कटौती भी रह सकती है, वहीं विभाग ने बताया कि यात्रा में भी परेशानी हो सकती है।

जानकारी के अनुसार शुक्रवार की दोपहर हल्की बारिश हुई, मगर शाम और रात में भारी बारिश की आशंका है।

इस मैच की संभावित प्लेइंग इलेवन-

यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन/ जितेश शर्मा, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर/ शहबाज अहमद, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई, जसप्रीत बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा

Also Read: IND vs IRE: ऐसी हो सकती है टीम प्लेइंग, जानिए मैच से जुड़ा सब कुछ

Get real time updates directly on you device, subscribe now.