IND vs PAK In T20 World Cup: इस तारीख को आमने-सामने होंगे भारत-पाकिस्तान, क्रिस गेल ने बताया क्यों खास होगा मुकाबला

IND vs PAK In T20 World Cup: सभी क्रिकेट प्रशंसकों को टी20 विश्व कप का बड़े ही बेसब्री से इंतज़ार है. लेकिन अब ये इंतज़ार ख़त्म होता नज़र आ रहा है. दरअसल, टी20 विश्व कप का आगाज़ इस बार 1 जून से होने जा रहा है.

इस टूर्नामेंट में भारत का पहला मैच आयरलैंड से है, जोकि 5 जून को खेला जाएगा. वहीँ, भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले मैच का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. यह मुकाबला 9 जून को न्यूयॉर्क में आयोजित होगा. बता दें कि टीम इंडिया अपने सभी मैच यहीं खेलेगी. इस मैच को लेकर वेस्टइंडीज के दिग्गज क्रिकेटर क्रिस गेल ने प्रतिक्रिया दी है. गेल ने कहा है कि भारत और पाकिस्तान के बीच आयोजित होने वाला यह मैच अद्भुत होगा.

विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल ने कहा कि आईसीसी क्रिकेट को विश्व स्तर पर फैलाना चाहती है. भारत और पाकिस्तान के बीच न्यूयॉर्क में मैच खेला जाएगा. मुझे यकीन है कि यह मुकाबला अद्भुत होगा. उन्होंने (यूएसए) पिछले साल एक टी20 टूर्नामेंट का आयोजन करवाया था, जो कि सफल रहा था. यहां क्रिकेट का बड़ा बाजार बन सकता है.

बता दें कि यूएसए और इसके आसपास के देशों में अभी तक क्रिकेट ज्यादा लोकप्रिय नहीं है. इसी वजह से आईसीसी इस बार टी20 विश्व कप का आयोजन यहां करवा रहा है.

भारत का पलड़ा है भारी

गौरतलब है कि टी20 फॉर्मेट में भारत का पाकिस्तान पर पलड़ा भारी रहा है. टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच अभी तक 12 टी20 मैच खेले गए हैं. इस दौरान भारत ने 8 मैचों में जीत दर्ज की है. वहीं, 3 मैचों में हार का सामना किया है. एक मैच टाई रहा है.

Also Read: Ishan Kishan and Shreyas Iyer: क्या होता है सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट? जिससे कट गया है ईशान और अय्यर का पत्ता

भारत और पाकिस्तान के बीच आखिरी टी20 मैच अक्टूबर 2022 में खेला गया था. जिसे टीम इंडिया ने 4 विकेट से जीत लिया था. हालांकि, इससे पहले 4 सितंबर 2022 को खेले गए मैच में भारत को हार का सामना करना पड़ा था. अब एक बार फिर से दोनों टीमें आमने-सामने होंगी.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.