Reliance-Disney Deal : जॉइंट वेंचर एग्रीमेंट हुआ साइन, नीता अंबानी होंगी चेयरपर्सन

Reliance-Disney Deal : रिलायंस इंडस्ट्रीज, वायाकॉम 18 और वॉल्ट डिज्नी (Walt Disney) ने जॉइंट वेंचर एग्रीमेंट साइन किया है, जहां इस डील के तहत वायाकॉम 18 को स्टार इंडिया में मर्ज किया जाएगा। जानकारी के अनुसार नीता अंबानी नई कंपनी की चेयरपर्सन होंगी, इसके साथ ही वॉल्ट डिज्नी के पूर्व एग्जीक्यूटिव उदय शंकर वाइस चेयरपर्सन होंगे।
आइये जानते हैं इस डील के बारे में विस्तृत से –

यह है मीडिया इंडस्ट्री की सबसे बड़ी डील | Reliance-Disney Deal Details

आपको बता दें यह डील पूरी होने के बाद रिलायंस भारतीय मीडिया मनोरंजन और खेल क्षेत्र में सबसे बड़ी कंपनी बन जाएगी। डील होने के बाद इसके पास भाषाओं में 100 से अधिक चैनल दो प्रमुख ओटीटी प्लेटफॉर्म और देश भर में 75 करोड़ का दर्शक आधार मौजूद होगा।

वहीं 2025 की शुरुआत में डील पूरी होने की उम्मीद है। इसके साथ ही इस जॉइंट वेंचर की ट्रांजैक्शन वैल्यू 70,352 करोड़ रुपए है, जहां ट्रांजैक्शन पूरा होने के बाद नई कंपनी को रिलायंस इंडस्ट्रीज कंट्रोल करेगी और इसमें 11,500 करोड़ रुपए का बेहतर निवेश भी करेगी। इसमें रिलायंस और उसकी सहायक कंपनी वायाकॉम के पास 63.16% की बहुमत हिस्सेदारी होगी जबकि डिज्नी (Walt Disney) की 36.84% हिस्सेदारी रहेगी।

इस डील से डिज्नी को होगा यह फायदा

इस डील के होने से भारत में एंटरटेनमेंट और स्पोर्ट्स कंटेंट के लिए लीडिंग टीवी और डिजिटल स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्मों में से एक होगी। इसके साथ ही एंटरटेनमेंट चैनल्स जैसे कलर्स, स्टारप्लस, स्टारगोल्ड और स्पोर्ट्स चैनल जैसे स्टार स्पोर्ट्स और स्पोर्ट्स18 एक साथ देखने को मिलेंगे। जियो सिनेमा और हॉटस्टार भी एक हो जाएंगे।

नई कंपनी के पास डिज्नी के 30,000 से ज्यादा कंटेंट का लाइसेंस भी मौजूद होगा। दूसरी ओर रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा कि यह एक ऐतिहासिक डील है, जो इंडियन एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में एक नए युग की शुरुआत है। वहीं हमने ग्लोबल लेवल पर बेस्ट मीडिया ग्रुप के तौर पर हमेशा से Disney का सम्मान किया है।

Also Read : X Audio-Video Calls : यूजर्स को मिली ऑडियो-वीडियो कॉलिंग की सुविधा, मोबाइल नंबर की नहीं पड़ेगी जरुरत

Get real time updates directly on you device, subscribe now.