IND vs SA 2nd Test : रोहित शर्मा का होगा बड़ा इम्तिहान, सीरीज में पहली जीत की तलाश
IND vs SA 2nd Test : भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है, जहां दो टेस्ट मैच की सीरीज का आखिरी मुकाबला केपटाउन में तीन जनवरी से खेला जाना है। वहीं दोनों टीमें केपटाउन के न्यूलैंड्स मैदान पर आमने-सामने होंगी, जहां सीरीज का पहला मैच जीतकर मेजबान टीम ने 1-0 की बढ़त बनाई हुई है।
ऐसे में टीम इंडिया को सीरीज बराबर करने के लिए इस मैच को हर हाल में जीतना होगा। केपटाउन के न्यूलैंड्स मैदान पर टीम इंडिया का रिकॉर्ड बहुत खराब रहा है, वहीं 1993 से लेकर अब तक भारत ने केपटाउन में अभी तक एक भी टेस्ट मैच नहीं जीता है। टीम इंडिया ने इस मैदान पर अभी तक 6 टेस्ट मैच खेले हैं, जहां इसमें से भारतीय टीम को 4 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है।
वहीं 2 मैच ड्रॉ पर खत्म हुए हैं, जहां टीम इंडिया ने इस मैदान पर अपना आखिरी टेस्ट मैच 2022 में खेला था। इस मैच में भी उसे 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। साउथ अफ्रीका ने भारत के खिलाफ सेंचुरियन टेस्ट मैच के तीसरे दिन ही उसे अपने नाम कर लिया था। भारत को साउथ अफ्रीका ने इस मुकाबले में एक पारी और 32 रनों से मात दी थी।
वहीं तीसरे दिन अफ्रीका टीम की पहली पारी 408 के स्कोर पर जाकर सिमटी जिसकी बदौलत उन्होंने भारत की पहली पारी के मुकाबले 163 रनों की बड़ी बढ़त हासिल कर ली थी। जिसके बाद अफ्रीकी तेज गेंदबाजों ने अपना कमाल दिखाते हुए भारतीय टीम की दूसरी पारी को सिर्फ 131 के स्कोर पर समेटने के साथ मुकाबले में बड़ी जीत दर्ज की थी।
Also Read : NZ-BAN T-20 Series : आखिरी मुकाबले में हारा बांग्लादेश, कीवी टीम ने डकवर्थ लुईस नियम से हराया