IND Vs WI 2nd ODI: गेंदबाज या बल्लेबाज किसको मिलेगा फायदा? जानिए यहाँ

Sandesh Wahak Digital Desk: भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज शुरू हो चुकी है, पहले वनडे में भारत ने पांच विकेट से जीत दर्ज कर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। वहीं दूसरा वनडे मैच 29 जुलाई यानी आज केंसिंग्टन ओवल में खेला जाएगा।

दूसरी ओर मेजबान टीम इस मैच में वापसी करने की पुरजोर कोशिश करेगी, भारतीय क्रिकेट टीम इस मैच को जीतकर सीरीज पर कब्ज़ा करने के इरादे से मैदान में उतरेगी। बता दें केंसिंग्टन ओवल गेंदबाजी के अनुकूल सतह रही है, वहीं यह विकेट थोड़ा धीमा माना जाता है और तेज गेंदबाजों की तुलना में स्पिनरों को अधिक मदद करता है, जैसा कि पहले वनडे में भी देखने को मिला।

यहां पहली पारी का औसत स्कोर 229 है। वहीं इस मैदान पर टीम इंडिया ने कुल 4 मैच खेले हैं, जिसमें उनका हार और जीत का रिकॉर्ड 2-2 है। जहाँ कुल 50 मैच खेले गए हैं, जिनमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 22 मैच जीते हैं, जबकि लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने 26 मैच जीते हैं। यहां खेले गए पिछले 11 मैचों में से 8 मैच लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने जीते हैं।

Also Read: रियान पराग ने लगाया धमाकेदार शतक, पूरी पारी में लगाए 8 छक्के और 4 चौके

Get real time updates directly on you device, subscribe now.