सरकारी नौकरी: NIACL में इन पदों पर निकली बंपर वैकेंसी, ऐसे करें आवेदन

Sandesh Wahak Digital Desk: सरकारी नौकरी (Government Job) की चाह में भटक रहे युवाओं के लिए सुनहरा अवसर है. इसके लिए न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (NIACL) ने प्रशासनिक अधिकारी (जनरलिस्ट और स्पेशलिस्ट) (स्केल I) पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इसके आवेदन की प्रक्रिया 1 अगस्त, 2023 से शुरू होगी और आवेदन फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 19 अगस्त, 2023 है. इच्छुक उम्मीदवार न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट newindia.co.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.

इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 450 पदों को भरा जाएगा. फेज I ऑनलाइन परीक्षा (उद्देश्य) अस्थाई रूप से 9 सितंबर, 2023 को होने वाली है और फेज 2 ऑनलाइन परीक्षा (उद्देश्य + वर्णनात्मक) 8 अक्टूबर, 2023 को होगी. यह भर्ती अभियान स्केल I कैडर में 450 प्रशासनिक अधिकारियों (सामान्यज्ञ और विशेषज्ञ) की 450 रिक्तियों को भरने के लिए चलाया जा रहा है. उम्मीदवार की आयु 1 अगस्त को 21 वर्ष से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए.

आवेदन शुल्क

एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये है. एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी के अलावा अन्य सभी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 850 रुपये है.

आवेदन लिंक और नोटिफिकेशन

NIACL AO Recruitment 2023 अप्लाई लिंक
NIACL AO Recruitment 2023 नोटिफिकेशन

ऐसे करें आवेदन

NIACL AO की आधिकारिक वेबसाइट newindia.co.in पर जाएं. होमपेज पर रिक्रूटमेंट सेक्शन पर क्लिक करें. इसके बाद अप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक करें. रजिस्टर करें और आवेदन के साथ आगे बढ़ें. आवेदन फॉर्म भरें. सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें. फॉर्म जमा करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंट ले लें.

 

Also Read: मैट्रिक्स पास महिलाओं के लिए आंगनवाड़ी में इन पदों पर निकलीं भर्तियां, यहां करें आवेदन

Get real time updates directly on you device, subscribe now.