केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ रैली करेगा INDIA गठबंधन, रामलीला मैदान में होगा आयोजन

Sandesh Wahak Digital Desk : दिल्ली शराब नीति केस में 21 मार्च को गिरफ्तार हुए दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल जेल से सरकार चला रहे हैं, जहां उन्होंने रविवार (24 मार्च) को जल मंत्रालय के नाम पहला सरकारी आदेश जारी किया। इसके साथ ही उन्होंने जल मंत्री आतिशी को निर्देश दिया कि दिल्ली में जहां पानी की कमी है, वहां टैंकरों का इंतजाम करें।

केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर I.N.D.I गुट के नेताओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसमें AAP नेता गोपाल राय ने कहा कि केंद्र सरकार विधायकों की खरीद-फरोख्त कर, लोगों को डरा-धमकाकर पूरे विपक्ष को चुप करा रही है। जो झुकने और डरने को तैयार नहीं हैं, उन पर फर्जी मुकदमे करके उन्हें गिरफ्तार किया जा रहा है। इसके साथ ही गोपाल राय ने कहा कि अगर कांग्रेस जैसी बड़ी पार्टी का खाता सीज हो सकता है, तो जो व्यापारी इन्हें चंदा नहीं देगा उसका खाता सीज किया जाएगा।

हर किसी की आवाज दबाई जाएगी। इनके खिलाफ लड़ाई को बड़ा करने के लिए 31 तारीख को 10 बजे रामलीला मैदान में हम महारैली करेंगे। पूरी दिल्ली से अपील है कि एकजुट हों। केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद आम आदमी पार्टी आज पहली बड़ी बैठक कर रही है, जहां पार्टी के जनरल सेक्रेटरी संदीप पाठक इस बैठक की अध्यक्षता कर रहे हैं। इसमें पार्टी की आगे की रणनीति तय होगी।

दूसरी ओर दिल्ली कांग्रेस प्रमुख अरविंदर सिंह लवली ने कहा कि यह रैली पॉलिटिकल रैली नहीं होगी, यह रैली हिन्दुस्तान के लोकतंत्र को बचाने की लड़ाई का आह्वान होगा। AAP नेता आतिशी ने कहा कि 31 मार्च को रामलीला मैदान में होने वाली INDI गठबंधन की ‘महा रैली’ अरविंद केजरीवाल को बचाने के लिए नहीं बल्कि लोकतंत्र को बचाने के लिए आयोजित की जा रही है। विपक्ष को एकतरफा हमलों का सामना करना पड़ रहा है।

Also Read : केजरीवाल ने जेल से पहला सरकारी आदेश किया जारी, मंत्री आतिशी से कहा- जहां पानी की कमी, वहां टैंकरों का इंतजाम करें

Get real time updates directly on you device, subscribe now.