चीन समेत कई देशो को पछाड़ेगा भारत, IMF के मुताबिक 6.3 फीसदी रहेगी विकास दर

IMF Growth Prediction : अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष यानी आईएमएफ ने अगले साल यानी 2024 में दुनिया के तमाम देशों की अर्थव्यवस्था के बारे में भविष्यवाणी की है। आईएमएफ की इस भविष्यवाणी के मुताबिक अगले साल भी भारत की अर्थव्यवस्था सबसे ज्यादा रहने वाली है।

दुनिया के तमाम विकसित देशों और पड़ोसी चीन के मुकाबले आईएमएफ ने भारत की अर्थव्यवस्था को सबसे बेहतर रहने वाला बताया है। आईएमएफ ने ये भविष्यवाणी ऐसे समय की है, जब दुनिया रूस-यूक्रेन युद्ध समेत तमाम दिक्कतों से गुजर रही है।

आईएमएफ की ये भविष्यवाणी ये भी बताती है कि मोदी सरकार की आर्थिक नीति देश की अर्थव्यवस्था को किस तरह मजबूती दे रही है।

अब आपको बताते हैं कि आईएमएफ ने 2024 में भारत की अर्थव्यवस्था के बारे में क्या भविष्यवाणी की है। आईएमएफ ने जीडीपी के बारे में बताया है कि भारत की अर्थव्यवस्था सबसे ज्यादा यानी 6.3 फीसदी रहने वाली है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.