जल्द ही जापान की इकॉनमी को ओवरटेक कर चौथे नम्बर पर पहुंचेगा भारत, IMF ने की भविष्यवाणी

IMF Report on Indian Economy : भारत की अर्थव्यवस्था को लेकर अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (International Monetary Fund) ने भविष्यवाणी की है और कहा है कि भारत साल 2025 में जापान को पीछे छोड़कर चौथे नंबर पर आ जाएगा.

जहां दुनिया भर की अर्थव्यवस्था को कोरोना महामारी और रूस-यूक्रेन के युद्ध ने प्रभावित किया है तो वहीं इसी बीच दुनिया की पांचवी अर्थव्यवस्था भारत इन सबको पीछे छोड़ते हुए तेजी से आगे बढ़ रहा है. नतीजतन जल्द ही दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा.

बता दें कि पिछले साल अक्टूबर में आईएमएफ ने अपनी रिपोर्ट में अनुमान लगाया था कि भारत को चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने में दो साल का समय लगेगा, यानी 2026 तक वह जापान से आगे निकल जाएगा लेकिन ताजा रिपोर्ट में कहा गया है कि 2025 तक भारत की अर्थव्यवस्था 4.3 ट्रिलियन डॉलर से भी ज्यादा हो जाएगी.

Indian Economy

गौरतलब है कि पीएम मोदी का सपना है कि भारत 5 ट्रिलियन डॉलर की जीडीपी के साथ दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बने. ऐसे में अगर भारत जापान से आगे निकल जाता है तो इस दिशा में यह बड़ी सफलता होगी.

दुनिया भर में 2020 और 2021 में कोरोना महामारी ने जो कहर ढाया था उसका सीधा असर अर्थव्यवस्था पर भी पड़ा था और दुनिया भर को आर्थिक मंदी का सामना करना पड़ा था लेकिन भारत ने इस संकट से निपटते हुए जल्द ही हालात पर काबू पा लिया था.

कोरोना के तुरंत बाद ही यानी साल 2022 में घरेलू ऑटोमोबाइल सेल में जापान को पीछे छोड़ते हुए अमेरिका और चीन के बाद भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी बाजार बन गया. तो वहीं भारतीय रिजर्व बैंक की एक रिपोर्ट के मुताबिक वित्तीय वर्ष 2024 में भारत की जीडीपी में 7 फीसदी की बढ़ोत्तरी होगी.

IMF ने तैयार की है नई लिस्ट

फिलहाल आईएमएफ ने अनुमानित जीडीपी को रिवाइज करने के बाद नई लिस्ट बना ली है. इसी के साथ ही आईएमएफ ने भारत और जापान की लोकल करंसी को लेकर अनुमानित जीडीपी को संशोधित कर लिया है.

आईएमएफ का अनुमान है कि जापान की स्थानीय करंसी येन की वैल्यू में अमेरिकी डॉलर की तुलना में गिरावट आ रही है, जिसका असर उसकी इकोनॉमी पर पड़ेगा और इसलिए जापान की रैंकिंग नीचे गिरने के आसार हैं.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.