Kaiserganj Lok Sabha Seat: बृजभूषण शरण सिंह का टिकट कटना तय! नए उम्मीदवार पर विचार कर रही BJP

Kaiserganj Lok Sabha Seat: लोकसभा चुनाव के बीच उत्तर प्रदेश की हाईप्रोफाइल सीट कैसरगंज को लेकर सियासी सरगर्मी बढ़ गई है. दरअसल, ख़बरें हैं कि कैसरगंज लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी मौजूदा सांसद का टिकट काट सकती है.

Kaiserganj Lok Sabha Seat

सूत्रों का दावा है कि बीजेपी की स्थानीय इकाई की ओर से बृजभूषण शरण सिंह का नाम भेजा गया है. हालांकि, महिला पहलवानों के मामले के चलते बीजेपी कैसरगंज से बृजभूषण की पत्नी या उनके बेटे करण सिंह को उम्मीदवार बना सकती है.

Kaiserganj Lok Sabha Seat

सूत्रों के मुताबिक, बृजभूषण शरण सिंह अपने टिकट पर अड़े हुए हैं… लेकिन आलाकमान इस पक्ष में नहीं हैं. भारतीय जनता पार्टी बृजभूषण की जगह उनके बेटे करण भूषण को उम्मीदवार बना सकती है. करण भूषण के नाम पर पार्टी और बृजभूषण शरण सिंह के बीच सहमति बन सकती है. जिसके बाद जल्द ही उनके नाम का एलान हो सकता हैं.

भाजपा जल्द कर सकती है नाम का एलान

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, भाजपा आज ही कैसरगंज सीट से करण भूषण सिंह के नाम की घोषणा कर सकती है. बीजेपी के साथ समाजवादी पार्टी की ओर से भी अबतक पत्ते नहीं खोले गए हैं… सपा भी बीजेपी के कदम पर नजरे जमाए है. माना जा रहा है सपा में चार से पांच नामों को लेकर चर्चाएं ज़ोरों पर चल रही है. भाजपा के बाद सपा भी इस सीट पर अपने उम्मीदवार के नाम का एलान कर सकती है.

Kaiserganj Lok Sabha Seat

करण सिंह बीजेपी के निर्वतमान सांसद बृजभूषण शरण सिंह के छोटे बेटे हैं. हालाकि, अब तक पार्टी की ओर से उनके नाम का आधिकारिक घोषणा नहीं हुई हैं. लेकिन माना जा रहा है कि इस नाम को लेकर भाजपा और बृजभूषण के बीच में सहमति बन सकती है. इससे पहले उनकी पत्नी केतकी सिंह का नाम भी चर्चा में था.

Also Read: BSP Candidate List: मायावती ने इन 6 उम्मीदवारों पर खेला दांव, कैसरगंज सीट से इन्हें थमाया टिकट

Get real time updates directly on you device, subscribe now.