Indian Coast Guard Recruitment : असिस्टेंट कमांडेंट बनने का शानदार मौका, जानिए आवेदन प्रक्रिया

Indian Coast Guard Recruitment 2024 : इंडियन कोस्ट गार्ड ने असिस्टेंट कमांडेंट पदों पर भर्तियां निकाली हैं, जहां इन पदों के लिए आज, 19 फरवरी 2024 से आवेदन की प्रक्रिया शुरू चुकी है। बता दें इच्छुक अभ्यर्थी 6 मार्च 2024 तक भारतीय तटरक्षक बल की आधिकारिक वेबसाइट joinindiancoastguard.cdac.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

वैकेंसी के बारे में यह रही जानकारी | Indian Coast Guard Vacancy Details

आपको बता दें असिस्टेंट कमांडेंट के कुल 70 पदों को भरने के लिए आवेदन मांगे गए हैं, जहां इन पदों में जनरल ड्यूटी (जीडी) के 50 और टेक (इंजीनियरिंग/इलेक्ट्रिकल) के 20 पद शामिल हैं। वहीं इन पदों पर नौकरी पाने के लिए उम्मीदवारों को कई चरणों से गुजरना होगा।

आवेदन के लिए चाहिए होगी यह योग्यता | Indian Coast Guard Vacancy Eligibility

जनरल ड्यूटी (जीडी) पदों के लिए न्यूनतम 60% नंबरों के साथ अभ्यर्थी के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से डिग्री होनी चाहिए, इसके साथ ही आवेदक 55 फीसदी नंबरों के साथ मैथ्स और फिजिक्स स्ट्रीम से 12वीं पास होना चाहिए।

तकनीकी (मैकेनिकल) के लिए न्यूनतम 60% नंबरों के साथ नौसेना वास्तुकला या मैकेनिकल या समुद्री या ऑटोमोटिव या मेक्ट्रोनिक्स या औद्योगिक और उत्पादन या धातुकर्म या डिजाइन या वैमानिकी या एयरोस्पेस में मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से इंजीनियरिंग की डिग्री होनी चाहिए।

आवेदन का शुल्क | Indian Coast Guard Vacancy Application Fee

इस आवेदन के लिए आवेदकों को 300 रुपए परीक्षा शुल्क का भुगतान करना होगा, जहां एग्जाम फीस ऑनलाइन मोड में जमा किया जा सकता है। दूसरी ओर एससी/एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को शुल्क के भुगतान से छूट प्रदान की गयी है।

यह है चयन प्रक्रिया | Indian Coast Guard Vacancy Selection Process

बता दें असिस्टेंट कमांडेंट का चयन कंप्यूटर आधारित ऑनलाइन स्क्रीनिंग टेस्ट यानी की CGCAT के माध्यम से किया जाएगा। इसके साथ ही परीक्षण में 100 बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQ) पूछे जाएंगे, जिसमें प्रत्येक सही उत्तर के लिए चार अंक और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक नंबर काटे जाएंगे।

Also Read : RPSC Statistical Officer Exam 2024: इस लिंक से डाउनलोड करें एडमिट कार्ड, जानिए कब है एग्जाम

Get real time updates directly on you device, subscribe now.