भारतीय महिला टीम ने हासिल की टेस्ट इतिहास की सबसे बड़ी जीत, इंग्लैंड को बुरी तरह रौंदा

Highest Win In Women Test : भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में इतिहास रच दिया, जहां भारत ने इस मैदान पर खेले गए टेस्ट मैच में इंग्लैंड को 347 रनों के विशाल अंतर से हरा दिया। वहीं टीम इंडिया ने मैच के तीसरे दिन ये जीत हासिल की, भारत ने अपनी पहली पारी में 428 रनों का विशाल स्कोर बनाया था।

टीम इंडिया की गेंदबाजों ने इंग्लैंड को पहली पारी में सस्ते में आउट कर दिया, जहां इंग्लैंड की टीम 136 रनों पर ही ढेर हो गई। टीम इंडिया ने इंग्लैंड को फॉलोऑन नहीं दिया और दूसरी पारी खेलने का फैसला किया, वहीं भारत ने अपनी दूसरी पारी छह विकेट के नुकसान पर 186 रनों पर घोषित कर दी और इंग्लैंड को फिर 479 रनों का टारगेट दिया लेकिन दूसरी पारी में भी इंग्लैंड की टीम 131 रनों पर ढेर होकर मैच हार गई।

यह महिला टेस्ट इतिहास की अभी तक की सबसे बड़ी जीत है। भारत की गेंदबाजों ने दोनों पारियों में इंग्लैंड की बल्लेबाजों को विकेट पर टिकने नहीं दिए, जहां इस मैच में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट दीप्ति शर्मा ने लिए।

दीप्ति ने पहली पारी में पांच और दूसरी पारी में चार विकेट लिए यानी पूरे मैच में उन्होंने कुल नौ विकेट अपने नाम किए। वहीं भारत की तरफ से दीप्ति ने चार, पूजा ने तीन विकेट अपने नाम किए. राजेश्वरी गायकवाड़ ने दो विकेट लिए, रेणुका सिंह ने एक विकेट लिया।

Also Read : Hardik Pandya बने मुंबई इंडियंस के कप्तान, रोहित शर्मा की छुट्टी

Get real time updates directly on you device, subscribe now.