Israel-Hamas War : इजराइली सैनिकों ने अपने 3 नागरिकों को गोली मारी, हमास ने गाजा में बंधक बनाया था

Israel-Hamas War : इजराइली सेना ने 15 दिसंबर को गाजा में अपने ही तीन नागरिकों को गोली मार दी, जहां तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं इन तीनों नागरिकों को हमास ने 7 अक्टूबर को बंधक बनाया था। इजराइली डिफेंस फोर्स (IDF) ने कहा कि हम इस घटना की जिम्मेदारी लेते हैं।

गाजा सिटी के शिजैया इलाके में एक ग्राउंड ऑपरेशन के दौरान सैनिकों को लगा कि ये लोग उनके लिए खतरा हैं। वहीं गोली मारने के बाद जब शवों के पास पहुंचे तो मारे गए लोगों की पहचान के बारे में संदेह हुआ, जिससे बाद में पता चला कि वो इजराइल के ही नागरिक हैं।

वहीं गाजा में एलोन शमरिज, योतम हैम और समेर अल-तलालका की मौत हो गई। हमें लगता है कि वो हमास की कैद से बचकर भागे थे। 7 अक्टूबर को शुरू हुई जंग में अब तक गाजा के 18 हजार से ज्यादा फिलिस्तीनियों की मौत हो चुकी है, वहीं हमास के हमले में 1200 इजराइली मारे गए।

दूसरी ओर लाल सागर में जहाजों पर हूतियों के हमले बढ़ रहे हैं, इन्हें देखते हुए डेनमार्क और जर्मनी की दो बड़ी शिपिंग कंपनियों ने लाल सागर में अपने जहाज न भेजने का फैसला किया है। यह हमले फिलिस्तीनियों के साथ एकजुटता और इजराइली हमले के विरोध में किए जा रहे हैं।

Also Read : कुछ देश आतंकियों को फलने-फूलने में कर रहे मदद, संयुक्त राष्ट्र में भारतीय प्रतिनिधि ने साधा निशाना

Get real time updates directly on you device, subscribe now.