India’s Biggest Victory In Test Cricket: इतिहास की सबसे बड़ी जीत के साथ रोहित ब्रिगेड ने इंग्लैंड को 434 रनों से हराया

India’s Biggest Victory In Test Cricket: भारत ने इंग्लैंड को राजकोट में तीसरे टेस्ट मैच में 434 रन से हरा दिया है. टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी में 445 रन बनाए थे. इंग्लैंड की पहली पारी 319 रन पर सिमट गई थी। भारत ने दूसरी पारी में चार विकेट पर 430 रन बनाए और पारी घोषित कर दी. इंग्लैंड को 557 रन का लक्ष्य मिला था. जवाब में इंग्लिश टीम ताश के पत्तों की तरह 122 रन पर ढह गई.

रनों के लिहाज से टेस्ट क्रिकेट इतिहास में भारत के लिए ये सबसे बड़ी जीत है. इससे पहले भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को साल 2021 में 372 रन से हराया था. इंग्लैंड को जीत के लिए 557 रन चाहिए थे, लेकिन पूरी टीम 122 रन पर ऑलआउट हो गई.

भारतीय टीम ने पहली पारी में रोहित शर्मा (131) और रविंद्र जडेजा (112) की शानदार पारियों के दम पर 445 रन बनाए थे. जवाब में मोहम्मद सिराज ने अच्छी गेंदबाजी (84 रन देकर 4 विकेट) की और इंग्लैंड की पारी 319 रन पर खत्म हुई थी. भारतीय टीम ने दूसरी पारी में यशस्वी जायसवाल (214) और शभमन गिल (91) की पारियों के दम पर 430 रन बनाए. और रवींद्र जडेजा ने सबसे ज्यादा 5 विकेट झटके हैं.

यशस्वी जायसवाल की जोरदार पारी

भारत की दूसरी पारी यशस्वी जायसवाल के नाम रही. उन्होंने 236 गेंद का सामना किया और 214 रन बनाए. उनके बल्ले से 14 चौके और 12 छक्के निकले. इस दौरान उनकी स्ट्राइक रेट 90.68 की रही. उन्होंने शुभमन के साथ 201 गेंद में 159 रन की साझेदारी निभाई.

इसके अलावा इस खिलाड़ी ने सरफराज खान के साथ 158 गेंद में 172 रन जोड़े. यह पहला मौका है, जब किसी बल्लेबाज ने राजकोट के मैदान पर दोहरा शतक लगाया है.

सरफराज खान ने दोनों पारियों में लगाए अर्धशतक

सरफराज ने अपने पहले टेस्ट मैच की दोनों पारियों में अर्धशतक लगाया है. उन्होंने पहली पारी में 66 गेंद में 62 रन बनाए थे. दूसरी पारी में इस खिलाड़ी ने 72 गेंद का सामना किया था और उनके बल्ले से 68 रन निकले. उन्होंने इस दौरान 6 चौके और 3 छक्के लगाए थे. उनकी स्ट्राइक रेट 94.44 की रही थी. सरफराज डेब्यू टेस्ट की दोनों पारियों में 50+ का स्कोर बनाने वाले चौथे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं.

गिल को रहेगा मलाल

शुभमन ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट की दूसरी पारी में 91 रन की शानदार पारी खेली. हालांकि, वह अपने टेस्ट करियर के चौथे और मौजूदा सीरीज में दूसरे शतक से चूक गए। शुभमन शतक के करीब आकर रन आउट हुए. उन्होंने अपनी इस कमाल की पारी में 9 चौके और 2 छक्के लगाए थे.

कप्तान ने जड़ा अपना 11वां टेस्ट शतक

मैच की पहली पारी में रोहित शर्मा ने टेस्ट करियर का 11वां और इंग्लैंड के खिलाफ तीसरा शतक लगाया. उन्होंने 196 गेंद का सामना करते हुए 131 रन बनाए. उनके बल्ले से 14 चौके और 3 छक्के निकले. उनकी स्ट्राइक रेट 66.84 की रही. रोहित इस शानदार शतक के साथ टेस्ट क्रिकेट में अपनी खोई हुई फॉर्म को भी हासिल कर लिया है.

Also Read: Yashasvi Jaiswal Double Century: धमाकेदार बल्लेबाजी के आगे पस्त नज़र आए इंग्लैंड के गेंदबाज, जड़े 12 गगनचुंबी छक्के

बता दें कि रोहित टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में शतक लगाने वाले सबसे उम्रदराज भारतीय कप्तान (36 साल 291 दिन) बन गए हैं.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.