IndiGo ने टिकट से फ्यूल चार्ज हटाया, फ्लाइट का किराया हो सकता है कम!

IndiGo Removes Fuel Charge : घरेलू एयरलाइन इंडिगो ने विमान ईंधन (एटीएफ) की कीमतों में कमी के बाद गुरुवार से फ्यूल चार्ज वसूलना बंद करने की घोषणा कर दी है। बता दें एयरलाइन ने इसके पहले एटीएफ (एविएशन टर्बाइन फ्यूल) की कीमतों में उछाल के बाद अक्टूबर 2023 की शुरुआत से ईंधन शुल्क वसूलना शुरू किया था।

जानकारी के अनुसार एयरलाइन ने 4 जनवरी 2024 से इसे हटा दिया है। वहीं एयरलाइन कंपनी के का कहना है कि हाल ही में एटीएफ की कीमतों में कमी के चलते फ्यूल चार्ज (ईंधन शुल्क) वापस ले लिया गया है। इंडिगो की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया है कि एटीएफ की कीमतों में उतार-चढ़ाव जारी रहता है।

इसलिए हम कीमतों या बाजार स्थितियों में किसी भी बदलाव से निपटने के लिए अपने किराए और उसके कम्पोनेंट्स को एडजस्ट करना जारी रखेंगे। ईंधन शुल्क एयरलाइन की घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर लागू था। आपको बता दें कि बीते 1 जनवरी से देशभर में एटीएफ की कीमतों में 4 फीसदी की कटौती हुई है।

माना जा रहा है कि एटीएफ के दाम में कमी से एयरलाइन कंपनियां पैसेंजर्स को फ्लाइट टिकट में राहत देने का ऐलान कर सकती हैं। एटीएफ की लेटेस्ट कीमत पर नजर डालें तो दिल्ली में एटीएफ की कीमत 4,162.5 रुपये या 3.9 प्रतिशत की कटौती के साथ 101,993.17 रुपये प्रति किलोलीटर हो गई है।

Also Read : Gold And Silver Price : सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट, इस हफ्ते आयी गिरावट

Get real time updates directly on you device, subscribe now.