Manipur में हिंसा के बीच घुसपैठ, 2 दिन में 700 से ज्यादा रिफ्यूजी म्यांमार से घुसे

Sandesh Wahak Digital Desk: पूर्वोत्तर के मणिपुर राज्य में हालात अभी तक पूरी तरह सुधरे नहीं हैं, जहाँ कुकी और मैतई समुदाय के बीच पिछले दो महीने से जारी जातीय हिंसा पूरे राज्य में फैल चुकी है और हाल ही में महिलाओं के साथ हुए दुष्कर्म के वायरल वीडियो ने स्थिति और भी ज्यादा बिगाड़ दी है।

वहीं मणिपुर में आंतरिक हालात अभी सुधरे नहीं हैं, इस बीच विदेशी धरती से घुसपैठ की खबरों ने चिंताएं और भी ज्यादा बढ़ा दी हैं। वहीं दो दिनों में म्यामांर बॉर्डर से 700 से अधिक लोगों को घुसपैठ की बात सामने आई है, मणिपुर के चंदेल जिले में अवैध रूप से म्यांमार में घुसपैठ हुई है, जिसके बाद राज्य सरकार ने चिंता व्यक्त की है। इसके साथ ही राज्य सरकार ने इस बारे में असम राइफल्स से डिटेल रिपोर्ट मांगी है और इतनी बड़ी संख्या में लोगों के आने की जानकारी मांगी है।

मणिपुर सरकार ने पूछा है कि 22 और 23 जुलाई के बीच किस तरह 719 म्यांमार नागरिकों को भारत में प्रवेश दिया गया, साथ ही पूछा गया है कि जरूरी कागजों के बिना कैसे इन लोगों को भारत में एंट्री दी गई है। दूसरी ओर मणिपुर सरकार ने जो बयान जारी किया है, उसके मुताबिक 718 लोग इस दौरान घुसे हैं इनमें 209 पुरुष, 208 महिलाएं और 301 बच्चे शामिल हैं।

Also Read: लोकसभा में बोले अमित शाह- मणिपुर मुद्दे पर चर्चा के लिए सरकार तैयार, लेकिन…

Get real time updates directly on you device, subscribe now.