भ्रष्टाचारी महिला जेई को तीन वर्षों से बचा रहे जांच अधिकारी

Sandesh Wahak Digital Desk : प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के पहाडिय़ा निर्माण खंड में हुए विकास कार्यों में करोड़ों का भ्रष्टाचार किया गया। आरोप लगने के बाद निलंबन की कार्रवाई हुई और एफआईआर भी दर्ज किया गया। लेकिन उसी आरोपी महिला जेई को फिर से बहाल करके तैनाती दी गई और तमाम निर्देशों के बाद भी न तो कार्रवाई की जा रही है और न ही महिला जेई के खिलाफ जांच की जा रही है।

सपा विधायक रविदास मेहरोत्रा के बाद इस बार बीजेपी विधायक पल्टूराम ने मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव से महिला जेई की शिकायत की है। इस शिकायत के बाद मुख्य सचिव ने अपर मुख्य सचिव कृषि को निर्देशित किया है कि महिला जेई के खिलाफ जांच कराकर कार्रवाई की जाए।

महिला जेई के रुतबे का आलम यह है कि प्रकरण की विभागीय जांच कर रहे संयुक्त निदेशक निर्माण इंदल कुमार ने भी महिला जेई की जांच को डस्टबिन में डाले हुए हैं। जबकि चीफ इंजीनियर ने कई बार उन्हें फोन करके जांच भेजने को कहा है। बीजेपी विधायक पल्टूराम ने महिला जेई सुनीता के बर्खाश्तगी की मांग की है। उनकी शिकायत के दृष्टिगत मुख्यमंत्री के विशेष सचिव एवं स्टाफ ऑफिसर द्वारा जारी किए गए पत्र में कहा गया कि विधायक पल्टूराम द्वारा की गई शिकायत को लेकर आख्या अपर मुख्य सचिव कृषि से मांगी गई है।

बताया जा रहा है कि इस प्रकरण की जांच के लिए जल्द ही कमेटी बनाई जाएगी। पल्टूराम ने आरोप लगाया कि अवर अभियंता सुनीता के खिलाफ जांच तीन वर्षों से प्रचलित है। क्या कारण है कि अभी तक जांच पूरी नहीं हो पाई। उन्होंने कहा कि जब कोर्ट ने विवेचना रद्द कर दी तो किस अधिकार से सुनीता जेई पद पर तैनात हैं। उन्होंने कहा कि सुनीता ने भ्रष्टाचार करके करोड़ों की बेनामी संपत्तियां अर्जित कर रखी हैं।

निर्माण खंड वाराणसी में तैनाती के दौरान संपर्क मार्गों के निर्माण में एवं एग्रीकल्चरल मार्केटिंग हब, हैंडपंप एवं बिना साइनबोर्ड लगवाए भुगतान किए गए हैं। सुनीता के द्वारा सीमेंट, सरिया आदि के मद में एक करोड़ एक लाख रुपए का फर्जीवाड़ा किया गया तथा अधोमानक कार्य कराए गए हैं।

यह भी संज्ञान में आया कि जेई सुनीता के द्वारा वर्तमान में अपने तैनाती स्थल प्रयागराज में भी वित्तीय एवं तकनीकि अनियमितताएं की जा रही हैं। सभी तरह के फर्जीवाड़े प्रयागराज के संयुक्त निदेशक निर्माण इंदल प्रसाद की शह पर किया जा रहा है। इससे पहले सुनीता के खिलाफ पूर्व विधायक मुहर सिंह ने भी शिकायत कर रखी है। हालांकि इंदल प्रसाद इस शिकायत को भी डस्टबिन में डालने का प्रयास कर रहे हैं।

Also Read : House Tax Assessment: टैक्स निर्धारण में फर्जीवाड़ा, दो कर अधीक्षक और इंस्पेक्टर निलंबित

Get real time updates directly on you device, subscribe now.