IPL 2023: CSK की नजरें LSG के खिलाफ जीत पर, गेंदबाजों का फॉर्म धोनी की चिंता का सबब

पहला मैच हारने के बाद CSK अपने गढ़ चेपॉक स्टेडियम पर LSG के खिलाफ उतरेगी तो उसका लक्ष्य इस सत्र में जीत का खाता खोलने का होगा।

संदेशवाहक डिजिटल डेस्क। पहला मैच हारने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) अपने गढ़ चेपॉक स्टेडियम पर लखनऊ सुपर जाइंट्स (LSG) के खिलाफ उतरेगी तो उसका लक्ष्य इस सत्र में जीत का खाता खोलने का होगा। धोनी की कप्तानी वाली चार बार की चैम्पियन टीम यहां चार साल बाद लौटी है ।
दर्शकों में इसे लेकर काफी उत्साह है और पूरा स्टेडियम कल चेन्नई के पीले रंग में रंगा रहेगा। रूतुराज गायकवाड़ की शानदार पारी के बावजूद चेन्नई को पहले मैच में गुजरात टाइटंस ने हराया। चेन्नई के प्रशंसकों को बाकी बल्लेबाजों से भी बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी जो पहले मैच में नाकाम रहे थे ।

आईपीएल नीलामी में 16 करोड़ 25 लाख रुपये में खरीदे गए इंग्लैंड के सुपरस्टार बेन स्टोक्स (Ben Stokes) पहले घरेलू मैच में अपनी उपयोगिता साबित करने को बेताब होंगे। बीच के ओवरों में धीमी रनगति के अलावा गेंदबाजों का फॉर्म भी धोनी की चिंता का सबब है।

एम ए चिदंबरम स्टेडियम पर होगी स्पिनरों की भूमिका अहम

चेन्नई के लिये राहत की बात यह है कि मैच एम ए चिदंबरम स्टेडियम पर हो रहा है जहां स्पिनरों की भूमिका अहम हो सकती है। भारत और आस्ट्रेलिया के बीच दस दिन पहले यहां खेले गए तीसरे वनडे में ऐसा ही देखा गया था।

IPL 2023: गुजरात टाइटंस को बड़ा झटका, आईपीएल से बाहर हुए केन विलियमसन

Get real time updates directly on you device, subscribe now.