IPL 2023: आसान नहीं हैं लखनऊ की पिच, MI और LSG में होगी जबरदस्त टक्कर

आईपीएल (IPL) के 63वें मुकाबले में को लखनऊ सुपर जाएंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबला खेला जाएगा।

Sandesh Wahak Digital Desk: आईपीएल (IPL) के 63वें मुकाबले में को लखनऊ सुपर जाएंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबला खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला लखनऊ के होम ग्राउंड इकाना क्रिकेट स्टेडियम में होगा। एक ओर लखनऊ की टीम को पिछले मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ शानदार जीत मिली थी। वहीं मुंबई ने अपने पिछले मुकाबले में गुजरात टाइटंस को हराया था। ऐसे में दोनों टीमों के बीच रोमांचक और जोरदार टक्कर देखने को मिल सकती है। दोनों आईपीएल में शानदार प्रदर्शन कर रही है। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि इस मैच में कौन सी टीम बाजी मारती है।

आईपीएल टूर्नामेंट (IPL Tournamnet) के आखिरी चरण में फॉर्म में लौटी मुंबई इडियंस का सामना आज  जब लखनऊ सुपरजाइंट्स से होगा तो उसका इरादा लय को बरकरार रखकर प्लेआफ का दावा पुख्ता करने का होगा।

मुंबई 14 अंक लेकर अंकतालिका में तीसरे स्थान पर है जबकि इतने ही मैचों में एक अंक कम होने से लखनऊ चौथे स्थान पर है। दोनों टीमों की कोशिश जीत के साथ प्लेआफ की ओर अगला कदम रखने की होगी क्योंकि अभी आठ टीमें दौड़ में बनी हुई हैं।

सूर्या और पियूष विपक्षी टीम लिए बनें हैं परेशानी का सबब

मुंबई के लिये सूर्यकुमार यादव जबर्दस्त फॉर्म में लौट आये हैं और पिछले दो मैचों में जीत में के सूत्रधार रहे। गुजरात के खिलाफ रोहित शर्मा ने भी लय हासिल की और अब इकाना स्टेडियम पर बड़ी पारी खेलना चाहेंगे। तिलक वर्मा की गैर मौजूदगी में मुंबई को निहाल के रूप में अच्छा विकल्प मिला जो मैच दर मैच निखरते जा रहे हैं। अनुभवी स्पिनर पीयूष चावला बल्लेबाजों की परेशानी का सबब बने हुए हैं।

Also Read: तीन DNA वाले सुपर बेबी का हुआ जन्म, कई खूबियों से भरा है यह बच्चा

Get real time updates directly on you device, subscribe now.