तीन DNA वाले सुपर बेबी का हुआ जन्म, कई खूबियों से भरा है यह बच्चा

Sandesh Wahak Digital Desk:  हैरान कर देने वाली खबर ब्रिटेन से है, जहाँ ब्रिटेन में एक सुपर बेबी ने जन्म लिया है जिसके तीन डीएनए हैं। बता दें कि एनविट्रो फर्टिलाइजेशन (IVF) प्रक्रिया के तहत ब्रिटेन में तीन लोगों के डीएनए से बने एक बच्चे का जन्म हुआ है। वहीं इसे नए चिकित्सा का चमत्कार ही कहेगे इसका उद्देश्य बच्चों को असाध्य माइटोकॉन्ड्रियल रोगों को विरासत में लेने से रोकना है, वहीं इस बच्चे के बारे मे कहा जा रहा है कि यह कभी बीमार नहीं पड़ेगा।

दूसरी ओर सामान्यतः बच्चों के माता-पिता से आते हैं जबकि इस बच्चे के माता-पिता के अलावा किसी और के पास से आया था, 0.1 प्रतिशत का एक छोटा अंश तीसरे दाता से आया था जो एक महिला है। यूके में फर्टिलिटी रेगुलेटर ने गोपनीयता और निजता सुनिश्चित करने के लिए बच्चे के बारे में और कोई जानकारीसाझा नहीं की है। माइटोकॉन्ड्रियल डोनेशन ट्रीटमेंट (MDT) के आसपास प्रगति के रूप में प्रक्रिया को अनुमति देने के लिए 2015 में संसद द्वारा कानून में बदलाव के बाद यूके में न्यूकैसल फर्टिलिटी सेंटर द्वारा ग्राउंडब्रेकिंग प्रक्रिया का प्रदर्शन किया गया था।

वहीं एचएफईए ने कहा है कि अब तक इस तकनीक से पांच बच्चे बनाए जा चुके हैं। बता दें कि माइटोकॉन्ड्रिया को कोशिका के बिजलीघर के रूप में जाना जाता है और यह कोशिका की अधिकांश ऊर्जा आपूर्ति बनाने के लिए जिम्मेदार होता है, जो तब पूरे शरीर को शक्ति प्रदान करता है और शरीर के कार्य करने के लिए, माइटोकॉन्ड्रिया को ठीक से काम करने की आवश्यकता होती है।

वहीं कभी-कभी जीन असामान्यताएं माइटोकॉन्ड्रियल बीमारी के रूप में जाने वाली चिकित्सा विकारों की ओर ले जाती हैं, बता दें कि माइटोकॉन्ड्रियल रोग केवल मां द्वारा पारित किए जाते हैं।

Also Read: संपादकीय: विपक्ष को सबक

Get real time updates directly on you device, subscribe now.