IPL 2024: ऑस्ट्रेलिया के लिए हीरो, RCB में जीरो! 5 मैचों में बना सके सिर्फ 32 रन

Glenn Maxwell In IPL 2024: ऑस्ट्रेलियन टीम के विस्फोटक बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल अब तक आईपीएल 2024 में पूरी तरह फ्लॉप दिखे हैं. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बैटिंग ऑलराउंडर टीम के लिए बल्ले से फिलहाल कोई कमाल नहीं कर सके हैं. राजस्थान के खिलाफ खेले गए पांचवें मैच में मैक्सवेल सिर्फ 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे. अपनी पाचों में पारियों में मैक्सवेल ने एक बार भी 30 रनों का आंकड़ा पार नहीं किया है. लेकिन 2023 में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप में मैक्सवेल ने बेहद ही शानदार प्रदर्शन किया था.

ऑस्ट्रेलियाई बैटर ने भारत की सरज़मीं पर खेले गए वनडे वर्ल्ड कप 2023 में ताबड़तोड़ बैटिंग का मुज़ाहिरा पेश किया था. लेकिन उन्हीं भारतीय पिचों पर मैक्सवेल आईपीएल में लगातार फ्लॉप हो रहे हैं. विश्व कप में अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबले में मैक्सेवल ने लक्ष्य का पीछा करते हुए दोहरा शतक जड़ ऑस्ट्रेलिया को जीत दिलाई थी. और उस मैच में उन्हें पैर में बहुत ज़ोर का क्रैम्प भी हुआ था, जिससे वह ठीक से दोनों पैरों पर खड़े भी नहीं हो पा रहे थे.

लेकिन आईपीएल में बिल्कुल फिट होने के बावजूद भी मैक्सवेल कुछ नहीं कर पा रहे हैं. पांच पारियों में बैटिंग करते हुए मैक्सवेल चार बार सिंगल डिजिट के स्कोर पर पवेलियन लौटे हैं, जिसमें दो ज़ीरो भी शामिल हैं. उनका हाई स्कोर 28 रनों का रहा है. पांचों पारियों में मैक्सवेल ने 0, 3, 28, 0 और 1 रन बनाया. अपनी खराब फॉर्म के साथ ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी आरसीबी के लिए बोझ बनते हुए दिख रहे हैं.

गेंदबाज़ी में दिखा रहे सही लय

ग्लेन मैक्सवेल अक्सर पार्ट टाइमर के रूप में बॉलिंग करते हैं. लेकिन इस सीज़न वह आरसीबी के लिए मेन गेंदबाज़ से भी अच्छे दिख रहे हैं. जहां एक तरफ आरसीबी के शुरुआती तीन मैच खेल चुके अल्जारी जोसेफ ने एक भी विकेट नहीं चटकाया है. मैक्सवेल 5 मैचों में 4 बल्लेबाज़ों को अपना शिकार बना चुके हैं. ऐसे में अब देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले मैचों में मैक्सवेल का प्रदर्शन कैसा रहता है.

Also Read: Indian Premier League: एक मैच में बने 6 रिकॉर्ड्स, सब एक से बढ़कर एक

Get real time updates directly on you device, subscribe now.