IPL 2024: CSK के अगले मैच में नहीं खेलेंगे MS धोनी! सामने आई बड़ी वजह

IPL 2024: आगामी शुक्रवार को IPL में चेन्नई सुपर किंग्स का सामना सनराइजर्स हैदराबाद से होना है. दोनों टीमें हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में आमने-सामने होंगी. लेकिन इस मैच से पहले ही एक बड़ी खबर सामने आ रही है. ख़बरें हैं कि महेन्द्र सिंह धोनी सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ नहीं खेलेंगे?

दरअसल, चेन्नई सुपर किंग्स के फैंस के लिए अच्छी खबर नहीं है. दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबले में महेन्द्र सिंह धोनी को लंगड़ाते हुए मैदान से बाहर जाते देखा गया था. इसके बाद ऐसा माना जा रहा है कि सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ कैप्टन कूल प्लेइंग इलेवन से बाहर हो सकते हैं.

धोनी ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेली तूफानी पारी

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबले में महेन्द्र सिंह धोनी ने ताबड़तोड़ पारी खेली थी. कैप्टन कूल ने 16 गेंदों पर 37 रन नॉटआउट बना डाले. उन्होंने अपनी पारी में 4 चौके और 3 छक्के जड़े. लेकिन अपनी टीम को जीत तक नहीं पहुंचा सके.

बहरहाल, इस मैच के बाद जिस तरह महेन्द्र सिंह धोनी को लंगड़ाते हुए मैदान से बाहर गए, वह फैंस के लिए अच्छी खबर नहीं है. अगर सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ कैप्टन कूल प्लेइंग इलेवन से बाहर होते हैं, तो यह डिफेंडिंग चैंपियन के लिए बड़ा झटका होगा.

प्वॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर खिसकी CSK

बताते चलें कि दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हार के बाद चेन्नई सुपर किंग्स प्वॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर खिसक गई है. चेन्नई सुपर किंग्स 3 मैचों में 2 जीत मिली है, जबकि 1 मैच में हार का सामना करना पड़ा है. इस तरह सीएसके के 4 प्वॉइंट्स है. वहीं, अब कोलकाता नाइट राइडर्स 2 मैचों में 4 प्वॉइंट्स के साथ टॉप पर काबिज हो गई है. राजस्थान रॉयल्स तीसरे, जबकि गुजरात टाइटंस चौथे पायदान पर है.

इन दोनों टीमों के बराबर 4-4 प्वॉइंट्स हैं. सनराइडर्स हैदराबाद, लखनऊ सुपर जाएंट्स, दिल्ली कैपिटल्स, पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के 2-2 प्वॉइंट्स हैं. वहीं, हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस को पहली जीत की तलाश है.

Also Read: Indian Hockey Team: ओलंपिक की तैयारी के लिए पांच मैचों की सीरीज खेलने ऑस्ट्रेलिया रवाना हुई हॉकी टीम

Get real time updates directly on you device, subscribe now.