IPL 2024 Qualifier 2: राजस्थान या हैदराबाद? कौन पार करेगा क्वालीफायर का आखिरी पड़ाव

IPL 2024 Qualifier 2: इंडियन प्रीमियर लीग अपने अंतिम पड़ाव पर है. आज सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच दूसरा क्वालीफायर मैच खेला जाएगा. आईपीएल 2024 का यह मुकाबला आज शाम चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला जाएगा.

आपको बता दें कि हैदराबाद को पहले क्वालीफायर में KKR के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. वहीं, राजस्थान ने एलिमिनेटर में आरसीबी को हरा दिया था. अब वह दूसरे क्वालीफायर के लिए तैयार है. अगर पिच की बात करें तो, यहां बल्लेबाजों को थोड़ा दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है.

IPL 2024 Qualifier 2

अगर हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें, तो हैदराबाद का पलड़ा भारी नजर आता है. टीम ने 10 मुकाबले जीते हैं. वहीं, राजस्थान ने उसके खिलाफ 9 मैच जीते हैं. हैदराबाद ने लीग मुकाबले में राजस्थान को हरा दिया था. यह मुकाबला काफी रोमांचक रहा था.

दमदार रहा है हैदराबाद का प्रदर्शन

IPL 2024 Qualifier 2

पैट कमिंस की कप्तानी वाली टीम हैदराबाद ने इस सीजन में 14 मैच खेले और 8 जीते. वह पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर है. हैदराबाद के लिए ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा ने तूफानी प्रदर्शन किया है.

यही वजह है कि अभिषेक शर्मा राजस्थान के खिलाफ भी कमाल दिखा सकते हैं. अभिषेक ने इस सीजन के 14 मैचों में 470 रन बनाए हैं. इस दौरान 3 अर्धशतक लगाए हैं. SRH हेनरिक क्लासेन और अब्दुल समद को भी प्लेइंग इलेवन में रख सकती है. क्लासेन ने भी कुछ मैचों में अच्छा परफॉर्म किया है.

बटलर की गैर-मौजूदगी में यशस्वी पर बड़ी जिम्मेदारी

IPL 2024 Qualifier 2

राजस्थान ने एलिमिनेटर मैच में आरसीबी को हराया था. उसने इस सीजन के 14 मैच खेले हैं… और 8 जीते. राजस्थान रॉयल्स पॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर रही थी. राजस्थान के दिग्गज खिलाड़ी जोस बटलर टीम का हिस्सा नहीं है. इसका उसे नुकसान हो सकता है.

हालांकि, पिछले मुकाबले में कैडमोर और यशस्वी ने अच्छी शुरुआत देने की पूरी कोशिश की थी. यशस्वी ने RCB के खिलाफ 45 रनों की शानदार पारी खेली थी. जबकि कैडमोर 20 रन बनाकर आउट हुए थे.

वहीं, अगर पिच की बात करें तो यहां बल्लेबाजों को थोड़ा मुश्किल का सामना करना पड़ सकता है. चेपॉक की पिच धीमी हो सकती है. यहां बड़ा स्कोर बनाना आसान नहीं होगा.

हैदराबाद-राजस्थान मैच के लिए संभावित खिलाड़ी

IPL 2024 Qualifier 2

सनराइजर्स हैदराबाद- ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, नितीश रेड्डी, शाहबाज़ अहमद, हेनरिक क्लासेन, अब्दुल समद, पैट कमिंस, भुवनेश्वर कुमार, विजयकांत व्यासकांत, टी नटराजन.

राजस्थान रॉयल्स- टॉम कोहलर-कैडमोर, यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, रोवमैन पॉवेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, अवेश खान, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल.

Also Read: Team India New Coach: इन 3 दिग्गजों ने हेड कोच के लिए किया मना, BCCI अब किसे सौंपेगी जिम्मेदारी?

Get real time updates directly on you device, subscribe now.