UP News : गर्मी में गंगा नहाने गए 3 भाई-बहनों की हुई मौत, गहरे पानी में उतरने से गयी जान

UP News : कानपुर में गर्मी में गंगा नहाने गए तीन भाई-बहनों की डूबने से मौत हो गई, वहीं यह हादसा गुरुवार सुबह अरौल थाना क्षेत्र के आकिन घाट पर हुआ। बता दें अधिक गहराई में उतरने के चलते तीनों तेज बहाव में आ गए और गंगा में समा गए। वहीं चीख-पुकार सुन घाट पर मौजूद लोग और गोताखोरों ने पानी में छलांग लगाई, इसके साथ ही उन्हें बचाने की कोशिश की लेकिन तीनों डूब गए थे।

वहीं इसके बाद अरौल थाने की पुलिस और ACP बिल्हौर मौके पर पहुंचे। गोताखोरों की मदद से तीनों के शव को बाहर निकाला, जहां तीनों के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी के अनुसार अरौल थाना क्षेत्र के आकिन पुरवा में रहने वाले हरि प्रसाद और फूलचंद सगे भाई हैं।

हरि प्रसाद ने बताया कि शुक्रवार सुबह करीब 9 बजे उनके दो बच्चे ज्ञान गौतम (6), प्रिया (10) और उनके भाई फूलचंद की बेटी एकता (6) घर में बिना बताए आकिन घाट पर नहाने पहुंच गए थे। सुबह 9:45 बजे नहाने के दौरान तीनों बच्चे गंगा में ज्यादा गहराई में उतर गए, तेज बहाव की चपेट में आने से गंगा में डूब गए।

इस हादसे की जानकारी मिलते ही माता-पिता और परिवार, गांव के सैकड़ों लोग घाट पर पहुंच गए। बिल्हौर एसीपी अजय कुमार त्रिवेदी, अरौल थाना प्रभारी ने गोताखोरों की मदद से शव की तलाश शुरू की। करीब दो घंटे बाद 12 बजे तीनों के शव गोताखोरों ने गंगा में बरामद कर लिया। एसीपी बिल्हौर अजय कुमार त्रिवेदी ने बताया कि नहाने के दौरान तीनों बच्चों की गंगा में डूबने से मौत हुई है। तीनों बच्चे एक ही परिवार के हैं।

Also Read : Lucknow: नो पार्किंग जोन में ही खड़ी हो रहीं गाड़ियां, लग रहा जाम

Get real time updates directly on you device, subscribe now.