IPL 2024: 12 साल बाद KKR ने वानखेड़े में रचा इतिहास, प्लेऑफ की रेस से बाहर हुई मुंबई इंडियंस

IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग के 51वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने हार्दिक पांड्या की अगुआई वाली मुंबई इंडियंस को 24 रनों से हरा दिया है. बीते शुक्रवार को खेले गए इस मैच में केकेआर ने मुंबई को जीत के लिए 170 रनों का टारगेट दिया था. जिसका पीछा करते हुए उसकी पूरी टीम 18.5 ओवरों में 145 रनों पर सिमट गई.

देखा जाए, तो कोलकाता ने वानखेड़े स्टेडियम में 12 साल बाद मुंबई इंडियंस के खिलाफ जीत हासिल की है. इससे पहले 2012 के सीजन में केकेआर को मुंबई के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में पहली बार जीत नसीब हुई थी. तब उसने मेजबान टीम को 32 रनों से हराया था.

IPL 2024

मुंबई इंडियंस के लिए इस मैच में सूर्यकुमार यादव ने सर्वाधिक 56 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने छह चौके और दो सिक्स लगाया. वहीं, टिम डेविड ने 20 गेंदों पर 24 रन बनाए. जबकि कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए. इस दौरान 19वें ओवर में स्टार्क ने तीन खिलाड़ियों को चलता किया. वहीं वरुण चक्रवर्ती, सुनील नरेन और आंद्रे रसेल को दो-दो विकेट मिला.

IPL 2024

मौजूदा आईपीएल सीजन में हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस की 11 मैचों में यह आठवीं हार रही और वह प्लेऑफ की रेस से लगभग बाहर हो गई है. दूसरी ओर कोलकाता नाइट राइडर्स ने 10 मुकाबले खेलकर सात में जीत हासिल की है. कोलकाता की टीम अंकतालिका में दूसरे और मुंबई 9वें स्थान पर है.

अय्यर ने खेली शानदार पारी

इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स की पूरी टीम 19.5 ओवरों में 169 रनों पर ऑलआउट हो गई. हालांकि, वेंकटेश अय्यर ने 52 गेंदों पर 70 रनों की शानदार पारी खेली, जिसमें छह चौके और तीन छक्के शामिल रहे. वहीं, इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर उतरे मनीष पांडे ने 42 रनों की पारी खेली. पांडे ने 31 गेंदों की पारी में दो छक्के और इतने ही चौके लगाए.

IPL 2024

वेंकटेश और मनीष के बीच छठे विकेट के लिए 83 रनों की साझेदारी हुई, जिसने कोलकाता को मुश्किल स्थिति से उबारा. मुंबई की ओर से जसप्रीत बुमराह और नुवान तुषारा ने तीन-तीन विकेट हासिल किए. वहीं, कप्तान हार्दिक पंड्या को दो सफलताएँ हासिल हुईं.

Also Read: Indian Cricket Team: IPL से सीधा टीम इंडिया में एंट्री करने जा रहे ये 3 धाकड़ बल्लेबाज, खौफ खाते हैं गेंदबाज

Get real time updates directly on you device, subscribe now.