LSG vs GT Match: गुजरात पर रहेगी लखनऊ को पहली जीत की तलाश, जानिए इस मैच से जुड़ी जानकारी

आईपीएल (IPL) के 30वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जाएंट्स का सामना आज गुजरात टाइटंस से होगा। वहीं इस मैच की मेजबानी इकाना स्टेडियम में करेगी, दूसरी ओर उसकी नजर इस मैच को जीतकर अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंचने पर होगी। इसके साथ ही पिछले मैच में राजस्थान के खिलाफ हारने वाली गुजरात की टीम जीत की पटरी पर फिर से लौटना चाहेगी।

इसके साथ ही लखनऊ की टीम शनिवार को शानदार जीत के साथ स्थानीय प्रशंसकों को ईद का तोहफा देना चाहेगी। बता दें घरेलू मैदान में यह लखनऊ का तीसरा मैच होगा, इससे पहले लखनऊ की टीम दिल्ली और हैदराबाद को हरा चुकी है। अब बात करें पिछले रिकॉर्ड की तो पिछले साल सुपरजाएंट्स और टाइटंस के बीच हुए मुकाबले में बाजी गुजरात ने मारी थी, लेकिन इस साल प्रदर्शन के मामले में लखनऊ की टीम ने अभी तक बेहतर खेल दिखाया है, ऐसे में लखनऊ की जीत की संभावना ज्यादा दिख रही है।

दोनों टीमों ने पिछले साल आईपीएल में पदार्पण करके शानदार खेल दिखाया, खासतौर से गुजरात ने पिछले सीजन में खिताब भी अपने नाम किया था, वहीं आईपीएल (IPL) के इस सीजन में लखनऊ की टीम प्लेऑफ में पहुंची थी।

लखनऊ टीम में ज्यादा बदलाव की संभावना नहीं

मौजूदा सीजन में लखनऊ टीम ने संतुलित प्रदर्शन किया है, ऐसे में टीम प्रबंधन ज्यादा बदलाव का नहीं कर सकता है। दूसरी ओर बेंच पर बैठे क्विंटन डिकॉक को मौका दिया जा सकता है, लेकिन कायेल मेयर्स और पूरन के दमदार प्रदर्शन ने उनकी अंतिम एकादश में जगह बनाने की संभावना कम कर दी है।

अभी तक हुए छह मैचों में असफल रहे दीपक हुड्डा को बाहर करके डिकॉक को शामिल करने की संभावना बन सकती है।

Also Read: International Cricket में इंपैक्ट खिलाड़ी का नियम भविष्य में लागू होता नहीं दिखता: बेहरेनडोर्फ

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.