IPL Unbreakable Records: इतिहास के 10 ऐसे रिकॉर्ड्स, जिनका टूटना है नामुमकिन

IPL Unbreakable Records: इंडियन प्रीमियर लीग का आज कौन दीवाना नहीं है. देश और दुनिया के सभी क्रिकेट प्रशंसक IPL का बेसब्री से इंतज़ार करते हैं. और इसका सीज़न जब शुरू होता है, तो मानों व्यूवरशिप अपने चरम पर होती है…

दरअसल, आईपीएल (IPL) की शुरुआत साल 2008 में हुई थी. आज तक हुए इन 16 सीजन में कई ऐतिहासिक रिकॉर्ड बने और टूटे हैं. किसी खिलाड़ी ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं, तो किसी ने सबसे तेज शतक ठोक डाला. किसी गेंदबाज को एक ही ओवर में कई छक्के लगे, तो किसी कप्तान ने अपनी टीम को सबसे ज्यादा बार चैंपियन बनाया.

IPL में आगे भी रिकॉर्ड बनते और टूटते रहेंगे, लेकिन कुछ ऐसे कीर्तिमान हैं, जिन्हें तोड़ पाना बहुत मुश्किल लगता है. तो आइये आज उन 10 IPL रिकॉर्ड्स के बारे में जानते हैं, जिन्हें तोड़ पाना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है.

1- एक मैच में सबसे ज्यादा रन

IPL के इतिहास में ऐसे बहुत कम मौके रहे हैं. जब दोनों ही टीमों ने 200 से अधिक स्कोर बनाया हो. साल 2010 में कुछ ऐसा ही हुआ था. दरसअल, 2010 में चेन्नई सुपर किंग्स बनाम राजस्थान रॉयल्स मैच में कुल 469 रन बने थे। इस मैच में चेन्नई ने 246 और राजस्थान की टीम ने 223 रन बनाए थे. बता दें कि 13 सीजन बीत जाने के बाद भी यह रिकॉर्ड टूट नहीं पाया है.

2- CSK सबसे ज्यादा 12 बार प्लेऑफ में पहुंची

आज तक आईपीएल के 16 सीजन हो चुके हैं, जिनमें से चेन्नई सुपर किंग्स ने 14 बार टूर्नामेंट में जीत के लिए दावेदारी पेश की है. यह CSK द्वारा कायम किया गया एक अविश्वसनीय रिकॉर्ड है कि टीम 14 सीजन में से 12 बार प्लेऑफ में पहुंची है. इस सूची में दूसरे नंबर पर मुंबई इंडियंस हैं, जो 10 बार प्लेऑफ में पहुंची है. बता दें कि CSK की बात करें तो टीम 12 बार प्लेऑफ में पहुंचने के बाद पांच बार ट्रॉफी भी जीती है.

3- एक पारी में सबसे ज्यादा 175 रन

आजतक हुए IPL के इतिहास में केवल 2 ही बल्लेबाज रहे हैं, जिन्होंने किसी पारी में 150 से अधिक निजी स्कोर बनाया है. पहले हैं ब्रेंडन मैकुलम, जिन्होंने साल 2008 में KKR के लिए खेलते हुए 158 रनों की तेजतर्रार पारी खेली थी. वहीँ, दूसरे नंबर पर हैं क्रिस गेल. साल 2013 में वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल ने RCB के लिए खेलते हुए मैकुलम के रिकॉर्ड को ध्वस्त करते हुए 66 गेंदों में 175 रन की लाजवाब पारी खेली थी. बता दें कि पुणे वॉरियर्स के खिलाफ खेली इसी पारी में उन्होंने 17 छक्के लगाए थे, जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है.

4- किसी IPL मैच में सबसे ज्यादा मेडन ओवर

वैसे तो टी-20 क्रिकेट को आक्रामक तरीके से खेलने के लिए पहचाना जाता है, इसलिए यहां एक-एक डॉट गेंद को टीमों पर भारी पड़ते देखा गया है. ऐसे में कोई गेंदबाज मेडन ओवर फेंक दे, तो यह किसी बड़े कीर्तिमान के समान माना जाता है. साल 2020 में सिराज ने RCB के लिए खेलते हुए KKR के खिलाफ 2 मेडन ओवर डाले थे, जिनमें उन्होंने 3 विकेट भी चटकाए थे.

5- एक सीजन में विराट कोहली के सबसे ज्यादा रन

T-20 मैचों में बल्लेबाज तेज रन बनाने के चक्कर में आक्रामक अंदाज में खेलते हैं, इसलिए गलत शॉट खेलने की संभावनाएं बढ़ जाती है. मगर IPL 2016 में विराट कोहली एक अलग ही रूप में नज़र आए थे. क्योंकि उन्होंने इस सीजन में खेले 16 मैचों में 973 रन बना डाले थे। इस दौरान उन्होंने 4 शतकीय और 7 अर्धशतकीय पारी खेली थीं।

6- महज़ 30 गेंद में जड़ दिया शतक

साल 2013 में पुणे वॉरियर्स के खिलाफ खेली गई 175 रनों की पारी के दौरान क्रिस गेल ने एक और ऐतिहासिक रिकॉर्ड अपने नाम किया था. उन्होंने केवल 30 गेंदों में शतक पूरा करते हुए क्रिकेट जगत को हिला कर रख दिया था. कई बल्लेबाज 40 से कम गेंद में शतक जड़ चुके हैं. लेकिन आज तक कोई गेल के रिकॉर्ड को तोड़ने के करीब नहीं पहुंच पाया है.

7- किसी टीम द्वारा सबसे ज्यादा लगातार जीत

IPL के इतिहास में लगातार सबसे अधिक मैच जीतने का रिकॉर्ड KKR के नाम है. कोलकाता ने गौतम गंभीर की कप्तानी में 2014 में IPL का खिताब जीता था और उन्होंने उस सीजन लगातार 9 मैच जीते थे. IPL 2015 में KKR अपने पहले मैच में भी विजयी रही, जिससे उनका अपराजित रिकॉर्ड 10 मैचों पर जा पहुंचा था.

8- कप्तान के रूप में सबसे ज्यादा मैच

IPL के इतिहास में कप्तान के तौर पर सबसे अधिक मैच खेलने का रिकॉर्ड महेंद्र सिंह धोनी के नाम है. धोनी साल 2008 से ही CSK की कप्तानी करते आ रहे हैं और इस 16 साल लंबे सफर में उन्होंने कुल 226 मैचों में टीम की कप्तानी की है, जिनमें से टीम 133 मुकाबलों में विजयी रही है. इस सूची में दूसरे नंबर पर रोहित शर्मा हैं, जो आज तक 158 IPL मैचों में कप्तानी कर चुके हैं.

9- क्रिस गेल और रवीन्द्र जडेजा एक ही ओवर में जड़ चुके हैं 37 रन

क्रिकेट के किसी एक मैच के एक ओवर में 36 रन बनने की बात समझी जा सकती है, लेकिन क्रिस गेल और रवीन्द्र जडेजा ऐसे 2 खिलाड़ी हैं, जिन्होंने IPL में एक ही ओवर में 37 रन जड़े हैं. जडेजा ने साल 2021 में CSK के लिए खेलते हुए RCB के गेंदबाज हर्षल पटेल के एक ही ओवर में 37 रन बनाए थे। वहीँ, उनसे 10 साल पहले क्रिस गेल ने प्रशांत परमेशवरन के ओवर में इतने ही रन बनाए थे.

10- किसी विकेट के लिए सबसे लंबी साझेदारी

T-20 क्रिकेट मैच बहुत तेजी से आगे बढ़ता है, जिसमें लगातार अंतराल पर विकेट गिरते रहना कोई चौंकाने वाली बात नहीं है. मगर साल 2016 में विराट कोहली और एबी डीविलियर्स ने गुजरात लॉयंस के खिलाफ दूसरे विकेट के लिए 229 रन की साझेदारी की थी.

Also Read: Anant Radhika Pre Wedding Ceremony: ज़मीं पर उतरे सितारे, मेगा सेलिब्रेशन में ‘हीरो’ लगे भारतीय क्रिकेटर्स, देखें PHOTOS

जिसे आज तक कोई तोड़ नहीं पाया है. और न ही टूटने की कोई उम्मीद दूर-दूर तक दिखती है.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.