Lucknow Rojgar Mela 2024: 30 हजार युवाओं को मिलेगी नौकरी, जानें कब लगेगा रोजगार मेला

Lucknow Rojgar Mela 2024: उत्तर प्रदेश की लखनऊ में बड़ा रोजगार मेला लगने वाला है, जिसमें 30 हजार युवाओं को नौकरी मिलेगी। राजधानी में 9 और 10 मार्च को विशाल रोजगार मेला आयोजित होने जा रहा है।

इस रोजगार मेले का आयोजन एलयू ओल्ड कैंपस स्थित शिवाजी मैदान में होगा। रोजगार मेले में 300 निजी कंपनियां 30 हजार से अधिक पदों के लिए इंटरव्यू लेंगी। वहीं, इस मेले (Lucknow Rojgar Mela 2024) का शुभारंभ सीएम योगी आदित्‍यनाथ और केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के हाथों होने की संभावना है।

रजिस्‍ट्रेशन प्रक्रिया हुई शुरू | Lucknow Rojgar Mela 2024

दरअसल, सेवायोजन कार्यालय और नेशनल स्किल डिवेलपमेंट कॅारपोरेशन (NSDC) द्वारा इस मेले को प्रायोजित किया जा रहा है। मेले में शामिल होने वाले इच्छुक युवाओं के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। साथ ही एनएसडीसी की तरफ से हेल्पलाइन भी जारी कर दी गई है। इस रोजगार मेले में शामिल होने के लिए युवाओं को एनएसडीसी के पोर्टल पर जाकर रजिस्ट्रेशन कराना होगा।

इस पर रजिस्ट्रेशन के बाद पोर्टल पर मेले में आने वाली कंपनियों और उनके पदों का ब्योरा दिखेगा। अभ्यर्थी अपनी योग्यता के अनुसार, पद के लिए पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। रोजगार मेले के तय कार्यक्रम के अनुसार, 9 मार्च को सुबह 8 से शाम 5 बजे तक और 10 मार्च के सुबह 8 से दोपहर 2 बजे तक इंटरव्यू चलेंगे। रजिस्ट्रेशन में आ रही किसी भी परेशानी के लिए हेल्पलाइन नंबर 8800055555 और 18001239626 पर संपर्क कर सकते हैं।

 

Also Read : UPSC Recruitment 2024: इस विभाग के 1930 पदों पर भर्ती, जानें पूरी डिटेल्‍स  

Get real time updates directly on you device, subscribe now.