इराक ने 3 आतंकियों को दी फांसी, कार बॉम्बिंग अटैक में थे दोषी

Sandesh Wahak Digital Desk: ताजा खबर इराक से सामने आ रही है, जहाँ इराक ने 2016 के बम विस्फोट के लिए दोषी ठहराए गए तीन लोगों को फांसी दे दी है। वहीं इस विस्फोट में बगदाद शॉपिंग मार्केट में करीब 323 लोग मारे गए थे, इस हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन ISIS ने ली थी। जहाँ सोमवार को प्रधानमंत्री कार्यालय ने इस बात की जानकारी दी। वहीं प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक बयान में कहा कि पीएम मोहम्मद शिया अल-सुदानी ने पीड़ितों के परिवारों के साथ एक बैठक की।

उन्होंने परिवार वालों को बताया कि घटना में शामिल तीन प्रमुख आरोपियों को फांसी की सजा दी गई है, यह विस्फोट अमेरिका में हुए 9/11 हमले के बाद दुनिया का सबसे बड़े आतंकी हमलों में से एक था। जानकारी के अनुसार 3 जुलाई, 2016 की सुबह बगदाद के कर्राडा शॉपिंग इलाके में कार बम विस्फोट हुआ था, इससे इलाके में भीषण आग फैल गई थी। दूसरी ओर रमजान का महीना होने की वजह से यहां काफी भीड़-भाड़ थी, वहीं हमले में कम से कम 323 लोग मारे गए थे। यह इराक पर अब तक हुए सबसे घातक हमलों में से एक था।

इसके बाबत जानकारी देते हुए पुलिस मेजर जनरल तालिब खलील राही ने कहा कि उस समय हमलावर के मिनीबस में प्लास्टिक विस्फोटक और अमोनियम नाइट्रेट भरा हुआ था। वहीं राही ने कुछ दिनों बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि शुरुआती विस्फोट में कम संख्या में लोग मारे गए लेकिन इलाके में आग की लपटें चारों ओर फैल गईं और लोग शॉपिंग सेंटरों के अंदर फंस गए।

वहीं इन सेंटरों में इमरजेंसी ऐक्जिट नहीं था जिससे कई लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी। दूसरी ओर आग इतनी भयंकर थी कि मरने वाले की पहचान करना मुश्किल हो गया था। घटना के कारण तब के गृह मंत्री मोहम्मद गब्बन को इस्तीफा देना पड़ा था।

Also Read: चीन में एंट्री के लिए कोविड जांच कराना अनिवार्य, उठाया गया बड़ा कदम

Get real time updates directly on you device, subscribe now.