चीन में एंट्री के लिए कोविड जांच कराना अनिवार्य, उठाया गया बड़ा कदम

Sandesh Wahak Digital Desk: चीन ने बाहर से आने वाले यात्रियों के देश में प्रवेश के लिए कोरोना वायरस से संक्रमित नहीं होने की रिपोर्ट दिखाने संबंधी अनिवार्यता बुधवार से समाप्त करने का फैसला किया है, वहीं चीन में कोविड-19 के मद्देनजर 2020 की शुरुआत से लागू प्रतिबंधों को समाप्त करने की दिशा में यह एक बड़ा कदम है। चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वेनबिन ने सोमवार को इस फैसले के संबंध में घोषणा की।

वहीं चीन ने अपनी शून्य-कोविड नीति पिछले साल दिसंबर में समाप्त कर दी थी। इसके पहले देश में कोरोना वायरस संक्रमण को काबू करने के लिए कई बार पूरे शहर में लॉकडाउन लगाने और संक्रमित लोगों को लंबी अवधि के लिए पृथकवास में रखे जाने की अनिवार्यता समेत कड़े प्रतिबंध लगाए गए थे। इन कदमों के तहत देश में आने वाले लोगों के लिए सरकार द्वारा निर्धारित होटल में कई सप्ताह रुकना अनिवार्य था।

इन प्रतिबंधों के कारण दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था की गति धीमी हुई, इससे बेरोजगारी में बढ़ोतरी और अशांति का माहौल देखने को मिला। वहीं चीनी विदेश मंत्रालय ने कहा कि कोरोना के ऐसे ही प्रतिबंधों ने दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था को धीमा कर दिया, जिससे यहां बेरोजगारी बढ़ गई। इसके साथ ही अपराध में भी इजाफा हुआ, इसके आगे उन्होंने कहा कि अर्थव्यवस्था को मजबूत करने और वर्तमान हालातों को देखकर फैसला लिया गया है कि चीन आने वालों को कोविड की परीक्षण रिपोर्ट नहीं दिखानी होगी।

Also Read: फॉक्सकॉन कंपनी के फाउंडर लड़ेंगे राष्ट्रपति का चुनाव, ताइवान में शुरू की तैयारी

Get real time updates directly on you device, subscribe now.