IRCTC New Rule for Refund : अब 1 घंटे में आ जाएगा आपका रिफंड, टिकट कैसिंलेशन प्रक्रिया को किया जा रहा है तेज

IRCTC New Rule for Refund : आप जब रेल टिकट की बुकिंग आईआरसीटीसी की वेबसाइट या एप से करते है, तो कई बार ऐसा होता है कि टिकट बुक भी नहीं हुई और आपका पैसा कट गया। इसके साथ ही इसका रिफंड का पैसा आने में 2 से 3 दिन अमूनन लग जाते हैं, वहीं कई बार इससे भी ज्यादा समय लग जाता है।

वहीं अगर आपके साथ भी ऐसा होता है तो आपके लिए अच्छी खबर है, जहां रेल यात्रियों को आईआरसीटीसी जल्द ही खुशखबरी देने जा रहा है। बता दें अब आपको आपके टिकट के रिफंड का पैसा केवल 1 घंटे में वापस मिल जाएगा, जहां आईआरसीटीसी रिफंड सर्विस को फास्ट बनाने के लिए सेंट्रल फॉर रेलवे इनफॉरमेशन सिस्टम के साथ मिलकर काम कर रही है। ऐसे में माना जा रहा है कि जल्द ही यह सर्विस लांच कर दी जाएगी।

अभी ऐसी है आईआरसीटीसी की प्रक्रिया | IRCTC New Rule for Refund

बता दें मौजूदा समय में रिफंड का प्रोसेस स्लो है, जिसके चलते आईआरसीटीसी से आपके रिफंड का पैसा (IRCTC Refund) आने में 2-3 दिन का समय लगता है। वहीं पहले आईआरसीटीसी रिफंड (IRCTC Refund) का पैसा आपके बैंक में भेजता है फिर बैंक इसे आपके खाते में ट्रांसफर करता है, जहां इस पूरे प्रोसेस में काफी समय लगता है।

दूसरी ओर इस सर्विस से आपने टिकट कैसिंल कराया हो आपके बिना टिकट कटे ही आपका पैसा कट गया हो, जहां दोनों ही सूरत में आपको आपका रिफंड करीब 1 घंटे के अंदर मिल जाएगा। इसके साथ ही मौजूदा समय में रिफंड का प्रोसेस स्लो है, जिसके चलते आईआरसीटीसी से आपके रिफंड का पैसा आने में 2-3 दिन का समय लगता है।

यह हैं रिफंड के नियम

बता दें रेलवे के मौजूदा नियमों के मुताबिक अगर आपका टिकट वेटिंग में है और वो कंफर्म नहीं होता तो आपके पास रिफंड का पैसा अपने आप ही आ जाएगा। इसके साथ ही कंफर्म टिकट को कैसिंल कराने पर रेलवे कैसिंलेशन चार्ज (Cancellation Charge) वसूलता है, वहीं यह आपके टिकट के क्लास पर निर्भर करता है। वहीं अगर आपकी ट्रेन चली गई है और आपने यात्रा नहीं की है, ऐसी स्थिति में आपको रिफंड के लिए TDR फाइल करना होगा।

दूसरी ओर एक बार टीडीआर फाइल होने के बाद रेल विभाग इसे वेरिफाई करने के बाद रिफंड जारी करता है, जहां ट्रेन डिपार्ट होने के चार घंटे पहले तक अगर आपने टिकट कैंसिल नहीं कराया न ही टीडीआर फाइल किया तो ऐसे में आपको रिफंड नहीं प्राप्त होगा।

Also Read : Paytm Crisis : RBI से राहत मिलने की उम्मीद नहीं, NPCI दे सकती है यह खास सौगात

Get real time updates directly on you device, subscribe now.