Israel Hamas War : गाजा में हवाई हमले से कोहराम, एक ही परिवार के 11 लोगों की हुई मौत

Israel Hamas War : इजराइल और हमास के बीच छिड़ी जंग का आज 43वां दिन है, जहां इजराइल की तरफ से गाजा पर विध्वंसक हमले लगातार जारी हैं। दूसरी ओर एयर स्ट्राइक की वजह से गाजा के कई शहरों की बिल्डिंग मलबे में तब्दील हो गई हैं और बड़ी संख्या में लोगों की मौत हुई है।

बता दें इजराइल ने अपने मंसूबे पहले ही साफ कर दिए थे कि वह जब तक हमास और उसके ठिकानों को पूरी तरह बर्बाद नहीं कर देगा, वह इस युद्ध पर पूर्ण विराम नहीं लगाने वाला है। ठीक इसी बीच इजराइल की तरफ से फिर से एयर स्ट्राइक की गई, जहां गाजा के दक्षिणी शहर में हुए इस हवाई हमले में एक ही परिवार के 11 लोगों की मौत हो गई।

दक्षिणी गाजा के खास युनिस में यह एयर स्ट्राइक की गई है, गाजा के मुख्य शहर में होने वाले हमलों से बचने के लिए मृतक परिवार दक्षिण गाजा आया था, लेकिन यहां भी इजराइल की तरफ से हुए हवाई हमलों में, एक ही परिवार के ग्यारह लोग मारे गए। वहीं मरने वालों में बच्चे और नवजात भी शामिल हैं।

Also Read: Israel Hamas War : गाजा में जल्द हो सकता है सीजफायर, बन रही यह सहमति

Get real time updates directly on you device, subscribe now.