Israel-Hamas War : इस अस्पताल पर कहर ढहा रहा इजराइल, 13 दिन में गईं इतनी जानें

Israel-Hamas War : गाजा पर इजराइल का कहर शांत होने का नाम ही नहीं ले रहा है, दिन पर दिन फिलिस्तीनियों के मरने की संख्या बढ़ती जा रही है। इजराइल-हमास जंग के बीच की शुरुआत हुए लगभग 6 महीना होने जा रहा है, वहीं हाल ही में इजराइल के सेना ने गाजा में स्थित अस्पताल पर हमला कर दिया। इस अस्पताल पर इजराइली सेना ने कई दिन से घेराबंदी की हुई थी।

जहां एक तरफ कई देश इजराइल और गाजा के बीच युद्धविराम की कामना कर रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ इजराइल के गाजा पर हमले बढ़ते ही जा रहे हैं। गाजा में स्थित अल-शिफा अस्पताल को इजराइल सेना ने 13 दिनों के लिए घेराबंदी कर दी थी, इस दौरान उसने लगातार अस्पताल पर कई हमले किए। गाजा के मीडिया ऑफिस की रिपोर्ट के अनुसार इस इजराइली हमले में 400 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है,वहीं मरने वाले लोगों में अस्पताल में भर्ती मरीज, स्वास्थ कर्मचारी, जंग के दौरान घायल हुए लोग थे।

विश्व स्वास्थ संगठन ने बताया कि गाजा में करीब 9 हजार से ज्यादा की संख्या में मरीज हैं जिनकी स्थिति काफी नाजुक है, जिन्हें जल्द से जल्द विदेश ले जाकर ट्रीटमेंट देने की जरुरत है। वहीं अस्पताल में भर्ती लोगों में कई सारे मरीज पुरानी बीमारी से पीड़ित हैं, इनमें से एक 12 साल की लड़की है, जो कि गंभीर रूप से बीमार है उसकी देखभाल और ट्रीटमेंट के लिए इंटरनेशनल मेडिकल टीम जुटी हुई है। हमलों के साथ ही गाजा में भुखमरी भी काफी बड़ा संकट है।

Also Read : Pakistan : रेड कार्पेट पर लगा बैन, कैबिनेट मंत्री नहीं लेंगे सैलरी

Get real time updates directly on you device, subscribe now.