Pallavi patel On Akhilesh Yadav: स्वामी प्रसाद मौर्य को समर्थन देगा ‘PDM’, अखिलेश यादव पर पल्लवी पटेल ने की तल्ख टिप्पणी

Pallavi patel On Akhilesh Yadav: लोकसभा चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश की सियासी घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है. एक के बाद एक ऐसे सियासी घटनाक्रम सामने आ रहे हैं. जिससे सूबे का राजनीतिक पारा लगातार बढ़ता जा रहा है. इसी कड़ी एक और बड़ी खबर सामने आ रही है.

दरअसल, लोकसभा चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश में अपना दल कमेरावादी की नेता पल्लवी पटेल ने समाजवादी पार्टी के नेता और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव पर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा है कि अखिलेश ने गठबंधन धर्म नहीं निभाया था, जिस वजह से हमने इनसे अलग होने का फैसला किया है. अपना दल (कमेरावादी) की नेता ने कहा कि हम बड़ी मजबूती से सपा का साथ दे रहे थे. लेकिन उन्होंने हमें उचित सम्मान नहीं दिया.

सिराथू से विधायक पल्लवी पटेल ने कहा कि अभी जो वर्तमान परिस्तिथितियाँ है, उसमें OBC दलितों और मुसलमानों का दमन हो रहा है. इसलिए हमने यह गठबंधन बनाया है. और हमें पूरा विश्वास है कि हमको जनता का समर्थन मिलेगा. हम प्रदेश में मजबूती से लड़ेंगे और जीतेंगे.

सपा विधायक ने कहा कि जो हमारे साथ आना चाहते हैं, उनका स्वागत है. स्वामी प्रसाद मौर्या के साथ आने पर पल्लवी ने कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्या तो हमारे साथ हैं. हम उनको समर्थन देंगे वह भी जल्द ही हमारे गठबंधन में शामिल होंगे.

Also Read: UP Politics: इस BJP विधायक को नहीं चाहिए सिक्योरिटी, योगी सरकार को लिखी चिट्ठी

Get real time updates directly on you device, subscribe now.