Israel-Hamas War : संघर्ष विराम के लिए फिर से इजराइल तैयार, इस शर्त पर रुक सकती है जंग

Israel-Hamas War : इजराइल और हमास की जंग ​एक बार फिर रुकने वाली है, जहां इजराइल संघर्ष विराम के​ लिए तैयार हो गया है। यह बात इजराइल ने मध्यस्थता कर रहे कतर को बता दी है। इसके पहले जब संघर्ष विराम हुआ था, तो वह पहले 4 दिन का था, लेकिन फिर 7 दिन तक बढ़ गया था लेकिन संघर्ष विराम होते ही फिर इजराइल की सेनाओं ने गाजा में व्यापक स्तर पर हमले शुरू कर दिए थे।

इजराइल की ओर से कतर को ये प्रस्ताव ऐसे समय भेजा गया है, जब दुनियाभर के देशों के साथ-साथ इजराइल के भीतर भी युद्ध विराम और बंधकों की वापसी के लिए प्रदर्शन हो रहे हैं।

यरूशलम पोस्ट के अनुसार वरिष्ठ इजराइली अधिकारियों और विदेशी सूत्र ने बताया कि इजराइल ने हमास को एक प्रस्ताव भेजा है, जो कि कतर के माध्यम से भेजा गया है। इसमें शर्तों के साथ संघर्ष विराम की बात कही गई है। वहीं इस पर हमास की ओर से रिप्लाई आ सकता है, बैठक में कतर के पीएम मोहम्मद बिन अब्दुलरहमान ने कहा है कि फिर से बातचीत के लिए हमास की शर्त युद्ध की समाप्ति है।

Also Read : New Zealand : गुरदासपुर के युवक की हुई हत्या, पढ़ने के साथ कर रहा था सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी

Get real time updates directly on you device, subscribe now.