Israel Hamas War: हमास के बाद इजराइल ने सीरिया के दो एयरपोर्ट्स पर की गोलाबारी

Israel Attack on Syria: इजरायल और फिलिस्तीनी (Palestine) आतंकी संगठन हमास के बीच लगातार जंग (Israel Hamas War) जारी है. इसी बीच हमास से लड़ रहे इजराइल ने अब पड़ोसी देश सीरिया (Israel Attack on Syria) पर भी हमला बोल दिया है. सीरियाई अखबार अल-वतन ने गुरुवार को यह जानकारी दी.

अल-वतन के मुताबिक, इजराइल ने सीरिया के दो इंटरनेशनल एयरपोर्ट्स दमश्कि और अलेप्पो पर हमले किए हैं. इन हमलों के बाद दोनों ही एयरपोर्ट पर विमानों की गतिविधि रोक दी गई है.

इस हमले में सीरिया (Syria)के एयरपोर्ट के रनवे पर गोलाबारी की गई, जिसकी वजह से विमानों का परिचालन बाधित हो गया है. इजराइल के ऐसा करने के पीछे जो कारण बताया जा रहा है वह ये है कि इजराइल ने इस अटैक के माध्यम से ईरान से आए हथियारों को निशाना बनाया है.

बताया जा रहा है कि स्थानीय समय के अनुसार दोपहर करीब 01:50 बजे इजराइली सेना ने अलेप्पो और दमश्कि अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर गोलाबारी कर दी. जिसकी वजह से हवाई पट्टियों को नुकसान पहुंचा है और इन दोनों एयरपोर्ट से हवाई सेवा बाधित हो गई.

 

Also Read: Israel-Palestine War: इजरायल में टेस्ला को लेकर एलन मस्क ने किया ये ऐलान

Get real time updates directly on you device, subscribe now.