Greater Noida: फ्रीजर में 17 दिनों तक पड़ा रहा शव, बृजेश पाठक ने दिए जांच के आदेश

GIMS News: दिल्ली से सटे यूपी के ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) से एक सनसनीखेज मामला उजागर हुआ है. यहां स्थित गवर्नमेंट इन्स्टीटयूट ऑफ मेडिकल साइंसेस (GIMS) के कर्मचारियों की लापरवाही सामने आई है. दरअसल, जिम्स के फीजर में एक शव को रखकर कर्मचारी भूल गए. वहीं, करीब 17 दिन फ्रीजर में शव के पड़े होने का खुलासा हुआ. डिप्टी सीएम बृजेश पाठक (Deputy CM Brajesh Pathak) ने इस मामले को गंभीरता से संज्ञान में लिया है. उन्होंने जांच के आदेश दिए हैं.

जानकारी के मुताबिक, जिम्स के कर्मचारियों ने लापरवाही बरती और शव (Dead Body) को फ्रीजर में रखकर भूल गए. 17 दिनों तक शव फ्रीजर में पड़ा रहा. मामले की जानकारी मिलने पर ब्रजेश पाठक ने विभाग के प्रमुख सचिव को निर्देश दिया कि मामले में सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए. उन्होंने पूरे मामले में निदेशक से स्पष्टीकारण तलब करने के लिए चिकित्सा शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव को निर्देश भी दिए हैं.

दरअसल, 70 वर्षीय सोहन पाल की दो महीने चले उपचार के दौरान 23 सितंबर, 2023 को ब्रेन हैमरेज से मौत हो गई थी. मौत के बाद 17 दिन तक शव हॉस्पिटल के मोर्चरी में फ्रीजर में रखा था. परिवार के सदस्यों को मौत की सूचना न होने की वजह से शव को नोएडा पोस्टमार्टम हाउस में नहीं ले जाया गया. इसके बाद में यह मामला खुला.

 

Also Read: SP Government Scam: फिर से तेज होगी सपा सरकार में हुए खनन घोटाले की जांच, ED में नए अधिकारी की तैनाती

Get real time updates directly on you device, subscribe now.