इजरायली सेना ने सीरिया में किया घातक हवाई हमला, 2 लोगों की हुई मौत

Sandesh Wahak Digital Desk : इजरायली सेना ने सीरिया की राजधानी दमिश्क पर भीषण हवाई हमला किया है, जहां इसमें 2 लोगों की मौत हो गई है। वहीं बताया जा रहा है कि सीरिया के दमिश्क में आवासीय क्षेत्र पर यह हमला किया गया है। सन 2011 में गृह युद्ध छिड़ने के बाद से इज़रायल ने सीरिया में सैकड़ों हवाई हमले किए हैं लेकिन हमास युद्ध के बाद से उसने अपना अभियान तेज़ कर दिया है।

इस घटना के बाबत जानकारी देते हुए सीरियाई राज्य मीडिया ने बताया कि अक्टूबर में गाजा युद्ध शुरू होने के बाद से बढ़ते इजरायली हवाई अभियान में यह नवीनतम मौतें हैं, वहीं इजरायली सेना ने यह हमला बुधवार को किया। इसके साथ ही इजरायली दुश्मन ने कई मिसाइलों के साथ हवाई हमला किया, जहां दमिश्क में काफ़र सूसा पड़ोस में एक आवासीय इमारत को निशाना बनाया।

दूसरी ओर इस हमले में दो नागरिक मारे गए और कई अन्य घायल हो गए, जहां इमारत और आसपास की संरचनाओं को भारी नुकसान पहुंचा। बता दें यह हमला नौ मंजिला इमारत पर हुआ, जिसमें चौथी मंजिल को नुकसान पहुंचा है।

इसके साथ ही आग की वजह से इमारत का बाहरी हिस्सा आंशिक रूप से काला हो गया था, जिसे बुझाने के लिए अग्निशमन कर्मियों को मशक्कत करनी पड़ी। वहीं “एक सीरियाई नागरिक” के साथ-साथ दो विदेशी नागरिक भी मारे गए, इज़रायली सेना ने एएफपी को कोई टिप्पणी नहीं दी। इजरायल ने सीरियाई राजधानी के जिस इलाके में हमला किया वह उच्च सुरक्षा वाला कफ्र सूसा क्षेत्र वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारियों, खुफिया मुख्यालय और एक ईरानी सांस्कृतिक केंद्र का घर है।

Also Read : कनाडा से न्यूयॉर्क जा रही फ्लाइट के कॉकपिट में आग, बाल बाल बचे यात्री

Get real time updates directly on you device, subscribe now.