UP News : योगी सरकार ने जारी किया आदेश, बोर्ड परीक्षा लीक कराने वाले खायेंगे जेल की हवा

UP News : उत्तर प्रदेश में 22 फरवरी से शुरू हो रही हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाओं के लिए सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कड़े दिशा निर्देश जारी किये हैं। इसके साथ ही परीक्षा में किसी भी तरह की गड़बड़ी न हो इसलिए पेपर लीक करने वालों को जेल भेजने की तैयारी की जा रही है।

इसके साथ ही अपराधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है, जहां वॉट्सएप से लेकर तमाम अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी नजर रखी जा रही है। आदेश अनुसार एग्जाम होने से पहले अगर किसी भी विषय का प्रश्न पत्र वाट्सएप या सोशल मीडिया पर लीक होता है तो आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

कुछ विशेष एग्जाम सेंटर्स जो संवेदनशील या अति संवेदनशील है वहां किसी प्रकार की अप्रिय घटना न हो, इसके लिए एसटीएफ की टीम तैनात की जाएगी। इसके अलावा नकल पर अंकुश लगाने के लिए CCTV की निगरानी में क्वेश्चन पेपर खोलने के निर्देश दिए गए हैं ताकि किसी प्रकार की गड़बड़ी न हो सके।

दूसरी ओर निगरानी के लिए विशेष कंट्रोल रूम भी बनाया गया है जो 24 घंटे निगरानी करेगा, जहां कैमरों से लाइव निगरानी की जाएगी। एग्जाम सेंटर के आसपास, 100 मीटर के दायरे में और आवश्यकता पड़ने पर उसके बाहर भी जिला प्रशासन को धारा-144 लागू करने के निर्देश दिए गए है।

Also Read : Lok Sabha Election: अखिलेश ने लगाया अटकलों पर विराम, बोले- सपा-कांग्रेस के बीच कोई विवाद नहीं, गठबंधन तय

Get real time updates directly on you device, subscribe now.