‘सदन में कहा जाता है कि ED घर आ जाएगी….’ केंद्रीय मंत्री के बयान पर डिंपल यादव का पलटवार

Sandesh Wahak Digital Desk : लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान केंद्रीय मंत्री मिनाक्षी लेखी के एक बयान पर सपा सांसद डिंपल यादव सरकार को घेरने की कोशिश की।

आपको बता दें कि संसद में मणिपुर हिंसा के मुद्दे विपक्ष की तरफ से पेश किए गए अविश्वास प्रस्ताव पर मंगलवार को बहस तेज हुई। तो वहीं केंद्रीय मंत्री मिनाक्षी लेखी के एक बयान पर सांसद डिंपल यादव ने कहा कि ‘सदन में कहा जाता है कि ED घर आ जाएगी… यह आज का नया कानून है’।

आपको बता दें कि सदन में गुरुवार को मिनाक्षी लेखी ने चर्चा के दौरान कहा था कि ‘चुप्पी बनाए रखे, अन्यथा प्रवर्तन निदेशालय आपके घरों पर पहुंच सकता है’। सदन में लेखी की टिप्पणी पर विपक्ष ने नाराजगी जताई। वही मंगलवार को मिनाक्षी लेखी का नाम लिए बिना डिंपल यादव ने उनपर पलटवार किया।

तो वहीं डिंपल यादव ने लोकसभा में चर्चा करते हुए कहा कि, ‘NCRB के आंकड़ों के मुताबिक यूपी में हर तीन घंटे में एक महिला का उत्पीड़न हो रहा है। ये डबल इंजन की सरकार इस बात का संज्ञान नहीं ले रही है’।

मणिपुर हिंसा मानवाधिकार के खिलाफ

मणिपुर के मुद्दे पर सरकार को घेरते हुए मैनपुरी सांसद ने कहा कि, ‘मणिपुर की घटना को मामूली घटना नहीं है ये बेहद संवेदनशील मामला है, पर ये सरकार अंहकार में डूबी हुई है। मणिपुर की घटना मानवाधिकार के खिलाफ है और वहां महिलाओं के खिलाफ हिंसा लोकतंत्र में बिल्कुल भी बर्दास्त नहीं किया जा सकता’।

डिंपल यादव बीजेपी सरकार को घेरते हुए कहा कि, ‘मणिपुर हिंसा की जो तस्वीरें सामने आई हैं, उसके लिए कौन जिम्मेदार हैं। ये नैतिक जिम्मेदारी है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सदन आए और इस मुद्दे पर चर्चा करें पर वो आज भी सदन में मौजूद नहीं हैं’। डिंपल यादव ने सरकार से सवाल पूछते हुए कहा कि, ‘प्रधानमंत्री हमेशा कहते हैं कि ‘वसुधैव कुटुंबकम’ पर क्या मणिपुर हमारा परिवार नहीं है’।

Also Read : ‘चलिए समाजवादियों में कुछ तो…’, जब विधानसभा में CM योगी ने अखिलेश यादव पर कसा तंज

Get real time updates directly on you device, subscribe now.