‘यह सोने की सड़क लगती है’, CAG की रिपोर्ट को लेकर मोदी सरकार पर AAP का हमला

Sandesh Wahak Digital Desk : दिल्ली विधानसभा के मौजूदा सत्र के दौरान आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायकों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर जमकर निशाना साधा। आप विधायकों ने द्वारका एक्सप्रेसवे के निर्माण सहित केन्द्र सरकार की विभिन्न योजनाओं पर कैग (CAG) की रिपोर्ट का हवाला देते हुए केन्द्र पर हमला बोला।

वहीं, आप विधायक और एक गैंगस्टर के बीच कथित साठगांठ के संबंध में चर्चा के लिए दिया गया नोटिस उपाध्यक्ष राखी बिड़ला द्वारा अस्वीकार किए जाने के बाद भारतीय जनता पार्टी के सदस्य सदन से बाहर चले गऐ।

संसद में हाल ही में पेश कैग (CAG) की रिपोर्ट में उल्लिखित द्वारका एक्सप्रेस-वे के निर्माण में कथित घोटाले और अन्य ‘अनियमितताओं’ पर चर्चा शुरू करते हुए आप विधायक ऋतुराज ने कहा कि एक्सप्रेसवे निर्माण की लागत 18 करोड़ रुपये प्रति किलोमीटर से बढ़कर 250 करोड़ रुपये प्रतिकिलोमीटर पहुंच गई।

ऋतुराज ने व्यंग्यात्मक लहजे में सवाल किया, ‘यह सोने की सड़क लगती है।’ उन्होंने मामले की जांच केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) से कराने की भी मांग की।

Also Read : बगैर शादी के पैदा हुए बच्चों को मिल सकता है पैतृक संपत्ति में हिस्सा? सुप्रीम कोर्ट…

Get real time updates directly on you device, subscribe now.