Japan : बोइंग कार्गो विमान के इंजन में लगी आग, आपात लैंडिंग से मची अफरातफरी

Japan Flight Emergency Landing : खबर जापान के मियामी से है, जहां एटलस एयर बोइंग 747-8 कार्गो विमान को उसके एक इंजन में आग लगने के बाद मियामी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आपातकालीन लैंडिंग करने के लिए मजबूर होना पड़ा। बता दें उड़ान के बीच में विमान के बाएं पंखे से आग की लपटें निकलती दिखाई दीं, वहीं इस घटना का वीडियो वायरल हुआ है।

जानकारी के अनुसार मियामी से उड़ान भरने के तुरंत बाद बोइंग विमान के एक इंजन से आग निकलने लगी। जिसके कारण विमान को हवाई अड्डे पर आपातकालीन लैंडिंग के लिए वापस उतारना पड़ा। इस घटना के बाबत जानकारी देते हुए मियामी हवाईअड्डा प्रशासन ने बताया कि इस घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।

वहीं यह तत्काल स्पष्ट नहीं हो सका कि जहाज में चालक दल के कितने सदस्य सवार थे। इसके साथ ही एटलस एयर ने एक बयान में कहा कि हम पुष्टि कर सकते हैं कि उड़ान 5वाय 095, एक मालवाहक विमान मियामी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से प्रस्थान के तुरंत बाद इंजन में खराबी के बाद सुरक्षित रूप से उतार लिया गया है।

चालक दल ने सभी मानक प्रक्रियाओं का पालन किया और सुरक्षित रूप से एमआईए लौट आए। इस घटना की जांच की जा रही है, क्योंकि इसके कारण आपात जैसी स्थिति का सामना करना पड़ा।

Also Read : नॉर्थ कोरिया ने किया अंडरवॉटर न्यूक्लियर ड्रोन टेस्ट, बड़ा धमाका करने में है सक्षम

Get real time updates directly on you device, subscribe now.