Jaunpur: बीजेपी नेता की हत्या में शामिल बदमाशों का एनकाउंटर, पिस्टल और कारतूस बरामद

Jaunpur Crime News: यूपी के जौनपुर में बीजेपी नेता का हत्या में शामिल बदमाश पुलिस ने घायल हो गए है। बदमाशों के पास से पुलिस ने दो स्कॉर्पियो और अवैध तमंचा-कारतूस बरामद की है। जबकि इस हत्याकांड का मुख्य आरोपी विजय यादव को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया था।

आपको बता दें कि सात मार्च की बोधापुर मोड़ पर बीजेपी नेता प्रमोद यादव की बाइक सवार बदमाशों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस वारदात को बदमाशों ने उस वक्त अंजाम दिया था। जब बीजेपी नेता अपनी कार से जौनपुर जा रहे थे। इस घटना से जिले में हड़कंप मच गया था। बीजेपी के बड़े नेता मृतक प्रमोद यादव के घर पहुंचे थे।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए टीम ने जांच शुरू की। इसके बाद थाना सिकरारा, मड़ियाहूं व बक्सा की सयुक्त टीम ने इस हत्याकांड में वांछित अभियुक्तों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान एक बदमाश के पैर में गोली लगी है। बदमाशों के कब्जे से एक देशी पिस्टल, चार जिंदा कारतूस, एक कारतूस, 4 मोबाइल और दो स्कार्पियो बरामद हुई है।

पुलिस ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि वांछित अभियुक्त गुलजारगंज के कठार मलसिल तिराह से होकर मड़ियाहूं की तरफ जा रहे हैं। जब पुलिस ने घेराबंदी शुरू कर वाहनों की जांच शुरू कर दी। तभी काली स्कॉर्पियो में सवार बदमाशों ने भागने की कोशिश की। इसके बाद पुलिस ने अभियुक्त सचिन यादव उर्फ देवा और चंद्रशेखर यादव को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए बदमाशों को पुराना आपराधिक इतिहास भी है।

Also Read: Bareilly: मौलाना तौकीर रजा के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी, गिरफ्तारी के आदेश

Get real time updates directly on you device, subscribe now.