JNVST 2023: जारी हुआ NVS का रिजल्ट, इस डायरेक्ट लिंक से करें चेक

नवोदय विद्यालय समिति ने जवाहर नवोदय विद्यालय कक्षा 6 में एडमिशन के लिए सेलेक्शन टेस्ट (JNVST 2023) का रिजल्ट जारी कर दिया है।

Sandesh Wahak Digital Desk: नवोदय विद्यालय समिति (NVS) ने जवाहर नवोदय विद्यालय कक्षा 6 में एडमिशन के लिए सेलेक्शन टेस्ट (JNVST 2023) का रिजल्ट जारी कर दिया है। जो छात्र अप्रैल में आयोजित हुए जवाहर नवोदय विद्यालय सेलेक्शन टेस्ट में बैठे थे, वे अब एनवीएस की आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को अपना रोल नंबर दर्ज करना होगा।

https://cbseit.in/cbse/2023/nvsresult/Result.aspx

क्लास 6 के लिए एंट्रेंस एग्जाम (लिखित परीक्षा) 29 अप्रैल, 2023 को देश भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित किया गया था। एनवीएस प्रश्न पत्र में केवल वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्नों के साथ तीन सेक्शन शामिल थे। जेएनवीएसटी प्रश्न पत्र में मानसिक क्षमता पर 40 प्रश्न, अंकगणित अनुभाग पर 20 और भाषा पर 20 प्रश्न थे। रिजल्ट चेक करने के लिए छात्र नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।

Navodaya Vidyalaya Class 6 रिजल्ट चेक करने का तरीका

  • स्टेप 1: NVS की आधिकारिक साइट navodaya.gov.in पर जाएं।
  • स्टेप 2: यहां, स्क्रीन पर फ्लैश हो रहे ‘Click here to view the result for class VI JNVST 2023’ लिंक पर क्लिक करें।
  • स्टेप 3: एक नया पेज खुलेगा जहां रिजल्ट का लिंक उपलब्ध होगा।
  • स्टेप 4: लिंक पर क्लिक करें और अपना रोल नंबर व जन्म तिथि दर्ज करें।
  • स्टेप 5: आपका रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा।
  • स्टेप 6: रिजल्ट चेक करें और पेज डाउनलोड करें।
  • स्टेप 7: आगे की जरूरत के लिए उसी की एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।

Also Read: UP Police Recruitments : यूपी में 52,699 पदों पर होगी सिपाहियों की सीधी भर्तियां

Get real time updates directly on you device, subscribe now.