ODI World Cup में इन जगहों पर हो सकते हैं टीम इंडिया के मैच

Sandesh Wahak Digital Desk : क्रिकेट वर्ल्‍ड कप 2023 का आगाज ड्रॉफ्ट शेड्यूल के अनुसार पांच अक्‍टूबर से होना है, जहाँ पहले दिन इंग्‍लैंड और न्‍यूजीलैंड के बीच मुकाबला खेला जा सकता है। वहीं साल 2019 के विश्‍व कप में यही दो टीमें फाइनल में आमने सामने थीं और इंग्‍लैंड ने न्‍यूजीलैंड को हराकर खिताब पर कब्‍जा किया था।

दूसरी ओर बात करें अगर टीम इंडिया की बात की जाए तो इस ड्रॉफ्ट शेड्यूल के ही अनुसार उसे अपना पहला मुकाबला ऑस्‍ट्रेलिया से खेलना पड़ सकता है। जानकारी के अनुसार यह मुकाबला आठ अक्‍टूबर को चेन्‍नई में होने की संभावना है। इसके साथ ही 11 अक्‍टूबर को टीम इंडिया दिल्‍ली के अरुण जेटली स्‍टेडियम में अफगानिस्‍तान के खिलाफ मैदान में उतरती हुई नजर आ सकती है।

इसके बाद टीम इंडिया 15 अक्‍टूबर को पाकिस्‍तान से दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्‍टेडियम यानी अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी मैदान में भिड़ सकती है। वहीं पाकिस्‍तान से खेलने के बाद भारतीय टीम बांग्‍लादेश के खिलाफ 19 अक्‍टूबर को पुणे में खेलती हुई नजर आ सकती है। इसके बाद 22 अक्‍टूबर को भारतीय टीम न्‍यूजीलैंड के खिलाफ धर्मशाला में खेलती हुई दिख सकती है। वहीं इंग्‍लैंड के खिलाफ टीम इंडिया का अगला मुकाबला 29 अक्‍टूबर को लखनऊ के अटल विहारी बाजपेयी इकाना स्‍टेडियम में हो सकता है।

Also Read: सुनील छेत्री के नाम दर्ज हुआ नया रिकॉर्ड, हैट्रिक लगाने का मिला फायदा

Get real time updates directly on you device, subscribe now.