राज्यों में साझा रैली से बचेगा INDIA गठबंधन, यह है विपक्ष का पूरा प्लान

Sandesh Wahak Digital Desk: देशभर में मोदी सरकार के खिलाफ माहौल बनाने के लिए विपक्षी गठबंधन INDIA ने साझा रैली करने की रूपरेखा बनाई थी, लेकिन चुनावी राज्यों में संयुक्त रैली फिलहाल नहीं होंगी। जानकारी के अनुसार INDIA गठबंधन की कैंपेन कमेटी की मीटिंग से पहले ही ये तय कर लिया गया है ताकि विपक्षी एकता को लेकर जनता के बीच कोई गलत मैसेज न जाए।

वहीं साल के आखिर में मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में विधानसभा चुनाव होने हैं, जहां पर कांग्रेस और बीजेपी के बीच सीधा मुकाबाल है। जिसके बावजूद विपक्षी गठबंधन INDIA के कई सहयोगी दल एक-दूसरे खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं, जहाँ आम आदमी पार्टी ने राजस्थान और मध्य प्रदेश कुछ सीटों पर उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिए हैं।

इसके साथ ही अरविंद केजरीवाल चुनावी राज्यों का लगातार दौरा करके सियासी माहौल बनाने में जुटे हैं, वहीं इस तरह समाजवादी पार्टी ने भी मध्य प्रदेश की चार विधानसभा सीटों पर अपने कैंडिडेट के नामों की घोषणा कर रखी है। कांग्रेस की तरफ से प्रियंका गांधी से लेकर राहुल गांधी और पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने तो चुनावी राज्यों में अपनी रैलियां शुरू कर दी हैं।

बता दें मध्य प्रदेश, राजस्थान कुछ सीटों पर कांग्रेस, सपा और आम आदमी पार्टी एक-दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़ रही होंगी जबकि INDIA गठबंधन में तीनों पार्टियों साथ-साथ हैं। वहीं पटना, बैंगलुरु और फिर मुंबई में विपक्षी गठबंधन की हुई तीनों बैठकों में तीनों ही पार्टियों के मुखिया मौजूद रहे थे, इसके साथ ही मुंबई की बैठक में अरविंद केजरीवाल ने ही सबसे पहले जल्द से जल्द सीटों का बंटवारा कर लेने की मांग उठाई थी।

Also Read: पीएम मोदी के जन्मदिन पर मिलेगा खास तोहफा, यह अभियान चलाएगी बीजेपी

Get real time updates directly on you device, subscribe now.