‘जोश में लाइन क्रॉस हो जाती है’ BJP उम्मीदवारों के संविधान बदलने वाले बयान बोले जेपी नड्डा

Lok Sabha Election 2024: भारतीय जनता पार्टी के कई लोकसभा उम्मीदवारों की तरफ से ऐसे बयान आए हैं। जिसमें संविधान के संशोधन और बदलने की बात कही गई है। इन बयानों को लेकर भारतीय जनता पार्टी पर विपक्ष लगातार हमलावर है।

तो वहीं इन आरोपों को नकारते हुए भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि ‘बिल्कुल नहीं। पीएम मोदी ने भी साफ किया कि मैं क्या, बाबा साहेब भी चाहें तो संविधान नहीं बदल सकते। मैंने इन उम्मीदवारों से व्यक्तिगत बात की है। कई बार भाषण देते देते जोश में लाइन क्रॉस हो जाती है। लेकिन हमारी ऐसी कभी मंशा न रही है, न कभी ऐसी मंशा रहेगी’।

उन्होंने कहा कि कई बार संशोधन आते रहते हैं, लेकिन संविधान की मूलभावना हमेशा वैसे ही रहेगी। हम कभी भी संविधान बदलने की सोच भी नहीं सकते।

जेपी नड्डा ने कहा कि अपनी बात रखी कि ‘हम संविधान बिल्कुल नहीं बदलना चाहते हैं। हमारा संविधान के प्रति कमिटमेंट स्पष्ट है। कई बार भाषण देते देते जोश में आकर लाइन क्रॉस कर जाते हैं। बतौर राष्ट्रीय अध्यक्ष मैं कहना चाहता हूं कि हमारी ऐसी मंशा न कभी थी और न कभी रहेगी’।

क्या खत्म होगा आरक्षण?

इस सवाल के जवाब में जेपी नड्डा ने कहा, बिल्कुल नहीं। लंबे वक्त से प्रयास हुआ है कि बीजेपी के खिलाफ झूठ फैलाकर लोगों को भ्रमित किया जाए। बीजेपी को बदनाम करने का प्रयास है। ऐसी बातें बताकर बीजेपी को एंटी दलित बताने का काम किया जा रहा है। ये विभाजनकारी ताकतें ऐसी बातों को आगे बढ़ा रहे हैं। मैं आपके माध्यम से जनता को भरोसा दिलाना चाहता हूं कि बीजेपी हमेशा आरक्षण के पक्ष में रही है। दलितों के पक्ष में जितना काम मोदी सरकार ने किया उतना किसी ने नहीं किया।

Also Read: ‘रेल का सफर बना सजा’, राहुल गांधी ने ट्रेन का वीडियो शेयर कर पीएम मोदी…

Get real time updates directly on you device, subscribe now.